भोपाल जिले के स्कूलों में कल भी छुट्टी घोषित

764

भोपाल: भोपाल जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में कल 23 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है। इसी के साथ जिले के सभी पिकनिक स्पॉट में भी प्रशासन ने कल प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।

WhatsApp Image 2022 08 22 at 8.40.01 PM

जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि भोपाल जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा की दृष्टि से जिले में संचालित सभी शासकीय, अशासकीय नवोदय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं मदरसों से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों में कल 23 अगस्त को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।