इंदौर. इंदौर का होल्कर स्टेडियम भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के लिए अब तैयार है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच एक मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस बीच मैच को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि इंदौर की पिच कैसी रहेगी। अभी तक जो दो मैच दिल्ली और नागपुर में हुए हैं, दोनों मैच तीन ही दिन में खत्म हो गए। इसके बाद अब इस मैच में पिच कैसी रहेगी, ये सवाल भी उठना शुरू हो गया है। हालांकि माना यही जा रहा है कि अगले मैच की पिच भी ऐसी बनाई जाएगी, जो स्पिनर्स के लिए मददगार होगी, लेकिन इस बार तस्वीर कुछ बदल भी सकती है।
मैच में अभी दो दिन बाकी हैं और पिच इन दो ही दिन में बदल जाएगी। लेकिन पिच को लेकर खबर ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी है। लेकिन टीम इंडिया के लिए भी ये बुरी खबर नहीं है और ये भी पता चल रहा है कि दोनों टीमों के बीच बराबरी का मैच होगा और जो टीम ज्यादा बेहतर खेल का प्रदर्शन करेगी, वो जीत जाएगी।
पिच के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार लाल मिट्टी की पिच मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो यहां की पिच उछाल भरी हो सकती है। इससे गेंद बैट पर अच्छी तरह से आएगी, लेकिन साथ ही तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में मदद मिलने की संभावना जताई जा रही है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें अमूमन उछाल भरी होती हैं और कंगारू बल्लेबाज ऐसे में बल्लेबाजी करने के अभ्यस्त होते हैं।
ऐसे में जो बल्लेबाज अभी तक रन नहीं बना पाए हैं, उनके लिए मौका होगा कि वे बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद करें।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम रह सकती है फायदे में
टीम इंडिया वैसे तो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है, लेकिन रोहित शर्मा की कोशिश यही होगी कि अगला मैच जीतकर सीरीज को भी कब्जे में लिया जाए, वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी के लिए यही एक मैच होगा। अगर सीरीज बराबरी पर भी खत्म होती है तो भी बॉर्डर गावस्कर की ट्रॉफी भारत के ही पास रहेगी।