राज्य पुलिस सेवा के 31अफसरों को सुपर सीनियर ग्रेड का प्रस्ताव पहुंचा गृह विभाग

राज्य प्रशासनिक सेवा की तरह ही चाहते हैं पांच श्रेणी में वेतनमान

1309
MP - Female Constable Allowed to Change Gender

राज्य पुलिस सेवा के 31अफसरों को सुपर सीनियर ग्रेड का प्रस्ताव पहुंचा गृह विभाग

भोपाल:राज्य पुलिस सेवा के 31 अति वरिष्ठ अफसरों को पांचवी श्रेणी का वेतनमान दिए जाने की मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद बनी है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव बन कर गृह विभाग पहुंच गया है। राज्य पुलिस सेवा के अफसरों की यह मांग पिछले चार साल से चल रही है, लेकिन अब तक राज्य शासन ने मांग नहीं मानी है, लेकिन अब उम्मीद जागी है।

इस संबंध में राज्य पुलिस सेवा के कुछ अफसरों ने हाल ही में एसीएस होम राजेश राजौरा और डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद इन अफसरों को यह उम्मीद बंधी है कि जल्द ही उन्हें भी सुपर सीनियर ग्रेड का पे स्केल दे दिया जाएगा। इसमें डीएसपी के पूरी संख्या के दो प्रतिशत अफसरों को लाभ मिलेगा। उनका पे स्केल 8700 से बढ़कर 8900 हो जाएगा। बताया जाता है कि राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य वित्त सेवा में यह व्यवस्था वर्ष 2018 से लागू हो चुकी है। उन अफसरों को सुपर सीनियर गे्रड का पे स्केल दिया जा रहा है। जबकि राज्य पुलिस सेवा में अब तक चार ही पे स्केल पर वेतन दिया जा रहा है।

 

*अभी यह है पे स्केल*

राज्य पुलिस सेवा के अफसरों के चार पे स्केल हैं। कनिष्ठ श्रेणी के लिए 5400 का पे स्केल है। यह स्वीकृत पदों के 55 प्रतिशत अफसरों को दिया जाता है। जबकि वरिष्ठ श्रेणी में 6400 का पे स्केल हैं। जो 25 प्रतिशत अफसरों को दिया जाता है। प्रवर श्रेणी का पे स्केल 7600 हैं, जो 15 प्रतिशत अफसरों को दिया जाता है और वरिष्ठ प्रवर श्रेणी के 5 प्रतिशत अफसरों को 8700 का पे स्केल दिया जाता है। ये चार पे स्केल अभी दिये जाते है। यदि प्रस्ताव मंजूर हुआ तो सुपर सीनियर ग्रेड का पे स्केल 8900 होगा और यह दो प्रतिशत अफसरों को दिया जाएगा। प्रदेश में अभी एक हजार 269 डीएसपी कॉडर के अफसर है। इनमें से एक हजार एक डीएसपी हैं जबकि 268 अफसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेंक के हैं।