

पहलगाम में उस टूरिस्ट स्पॉट पर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट हुए एक संदिग्ध आतंकवादी हमले से देश भर में आक्रोश व्याप्त है. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद हुए सबसे आतंकी हमले के बाद जहां पीएम मोदी एक्शन में हैं तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर और पहलगाम का दौरा करने के बाद दिल्लीर पहुंच गए हैं। मंगलवार रात को श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री ने बुधवार को ग्राउंड जीरो पर जाकर बैसरन वैली को देखा जहां पर लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन टीआरएफ के आतंकवादियों ने निहत्थे टूरिस्ट पर गोलियां बरसाईं। दिल्ली से श्रीनगर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह की सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें उनकी आंखों में इस बर्बर आतंकी हमले को लेकर गुस्सा साफ झलक रहा है। पहलगाम हमले को लेकर जहां पीएम मोदी एक्शन मोड में हैं तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ग्राउंड जीरो पर हैं।
गृह मंत्री ने लिया हवाई सर्वे
केंद्र सरकार ने इस हमले की जांच एनआईए को सौंपी है। एनआईए की फॉरेसिंग विंग ने पहलगाम हमले के संदिग्धों के स्केच जारी करने के साथ हमलवारों के नामों का पला लगा लिया। सुरक्षाबलों की तरफ से जहां घेरेबंदी और सर्च ऑपरेशन चल रहा है तो वहीं एनआईए और दूसरी एजेंसियां जांच का जिम्मेदारी संभाल रही हैं। गृह मंत्री जिस तरह से खुद ग्रांउड जीरो पर पहुंचे और उन्होंने इससे पहले हेलीकॉप्टर से बैसरन वैली को देखा जहां पर पाक परस्त आतंकियों ने गोलियां बरसाई थीं। इससे साफ है कि भारत का इस बार जवाब कहीं बड़ा होगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ ने दिए संकेत
जम्मू-कश्मीर में टूरिजम के बढ़ने, अमेरिका के उप राष्ट्रपति के भारत दौरे और पीएम मोदी के साउदी अरब जाने के बीच हुए आतंकी हमले पर केंद्र सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत सरकार हर वो कदम उठाएगी, जो ज़रूरी और उपयुक्त होगा। हम सिर्फ़ उन्हीं लोगों तक नहीं पहुंचेंगे, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, हम उन तक भी पहुंचेंगे, जिन्होंने परदे के पीछे बैठकर, हिंदुस्तान की सरजमीं पर ऐसी नापाक हरकतों की साजिश रची है। ऐसे मे जब पूरा देश आक्रोशित है तब सरकार पाकिस्तान को कड़े एक्शन से जवाब दे सकती है।