गृह मंत्री ने रुकवाई पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता

SP को दिए निर्देश

441
narutam-mishra

गृह मंत्री ने रुकवाई पैगंबर हजरत मोहम्मद पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता

भोपाल
उज्जैन की पैगाम ए इंसानियम सोसायटी द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता को रुकवाने के निर्देश गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए हैं। गृह मंत्री ने बताया कि उन्हें यह पता चला है कि यह निबंध प्रतियोगिता पैगंबर हजरत मोहम्मद पर सिर्फ गैर मुस्लिमों को भाग लेने के लिए करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ये कौन सा तरीका है, यह समझ से परे हैं। इसलिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक को इस प्रतियोगिता को रुकवाने के निर्देश दिए हैं। वहीं उन्होंने फिल्म स्टार शाहरूख खान के मां वैष्णो देवी जाने पर कहा कि यह समाज में बदलाव आ रहा है। वहीं उन्होंने उपनिरीक्षक सोनिया पाराशर को वीडियो कॉल लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। गौरतलब है कि सोनिया पाराशर जब ड्यूटी पर तैनात थी तभी चौराहे पर एक व्यक्ति को हार्ट अटैक आ गया। सोनिया पाराशर ने उस व्यक्ति को कार्डियो पल्मोनरी रेसुसिएशन दिया। इसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल भी पहुंचाया। यह घटना ग्वालियर के गोले मंदिर रोड पर सोमवार को हुई थी। सोनम पाराशर ग्वालियर यातायात पुलिस में तैनात हैं।