हनी सिंह और शालिनी तलवारका हुआ तलाक: गुजारा भत्ता के रूप में 1 करोड़ रुपये की धनराशि देंगे.

828

हनी सिंह और शालिनी तलवारका हुआ तलाक: गुजारा भत्ता के रूप में 1 करोड़ रुपये की धनराशि देंगे.

हनी सिंह जिन्हें यो! यो! हनी सिंह के नाम से भी जाना जाता है एक भारतीय पंजाबी भाषा रैप गायक, संगीतकार, गायक और फिल्म अभिनेता हैं।   गुरुवार को हनी सिंह और शालिनी तलवार के केस को लेकर कोर्ट में काफी देर तक सुनवाई चली. इस दौरान दोनों के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला.

जिसके बाद हनी सिंह और शालिनी तलवार के पति और पत्नि के रिश्ते को तलाक के मोड़ पर खत्म किया गया. हालांकि शालिनी ने गुजारा भत्ता एलिमनी के रूप में हनी सिंह से 10 करोड़ रूपए की मांग की थी. जिसके दोनों की आपसी सहमति के बाद 1 करोड़ किया गया. ऐसे में हनी सिंह 1 करोड़ चेक सील्ड शालिनी को सौंपा. अब इस मामले की अगली सुनवाई 20 मार्च 2023 को होगी.

https://www.timesnowhindi.com/entertainment/celebrity-news/article/singer-honey-singh-wife-shalini-talwar-files-court-case-alleges-domestic-violence/357070

हनी सिंह और शालिनी का 10 साल पुराना रिश्ता टूटा

पिछले साल अगस्त के महीने में हनी सिंह (Honey Singh) की पत्नि शालिनी तलवार ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का आरोप लगयाा था. जिसके तहत शालिनी ने ये आरोप लगाया कि हनी सिंह उनके साथ बदसूलकी करते हैं और कई मौके पर उनके साथ मारपीट भी की है. इसके अलावा शालिनी तलवार (Shalini Talwar) ने ये आरोप भी लगाया कि हनी सिंह अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखते हैं. बतौर शालिनी मेरे पति ने मेरे साथ जानवरों की तरह सलूक किया है.

हालांकि शालिनी के इन आरोपों का खंडन हनी सिंह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था. हनी सिंह ने बताया था कि उनकी पत्नि जो भी आरोप उनके खिलाफ लगा रही हैं, वे सब बेबुनियाद और गलत हैं. मालूम हो कि हनी सिंह और शालिनी तलवार की शादी साल 2011 में हुई थी. अपने स्कूल के दिनों से ये दोनों एक दूजे के प्यार में रहे.