Honor for Excellent Voting : मतदान में उत्कृष्ट योगदान के लिए 82 बीएलओ, 11 वॉलेंटियर सम्मानित!

हर बीएलओ को 5 हजार और वॉलेंटियर को 11-11 हजार सम्मान निधि दी!  

353

Honor for Excellent Voting : मतदान में उत्कृष्ट योगदान के लिए 82 बीएलओ, 11 वॉलेंटियर सम्मानित!

Indore : जिले में 13 मई को हुए लोकसभा निर्वाचन के मतदान में श्रेष्ठ कार्य करने वाले जिले के 82 बूथ लेवल अधिकारियों(बीएलओ) एवं 11 वॉलेंटीयर को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने सम्मानित किया। इस अवसर पर स्वीप अभियान के प्रभारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन तथा अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी भी विशेष रूप से मौजूद थे।

यह सम्मान उन्हें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह की पहल के तहत दिया गया। सम्मान स्वरूप बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) एवं वॉलेंटीयर को नगद राशि एवं प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बूथ लेवल अधिकारियों(बीएलओ) को पाँच-पाँच हजार रुपये एवं वॉलेंटीयर को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये दिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने सभी बीएलओ और वॉलेंटीयर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इनकी विशेष मेहनत और प्रयासों के फलस्वरूप जिले में बेहतर मतदान हुआ है। सभी ने रूचि लेकर स्वप्रेरणा के साथ मतदाता जागरूकता के लिए उत्कृष्ट कार्य किये है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वे इसी तरह पूरी लगन और कर्मठता के साथ अपने विभागीय कार्यों को भी करे।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उल्लेखनीय है कि मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में ऐसे मतदान केन्द्र जहां 75 प्रतिशत से अधिक और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मतदान केन्द्र जहां 80 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई हो, वहां के बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले 51 मतदान केन्द्रों के बीएलओ को और शहरी क्षेत्र के 75 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले 31 मतदान केन्द्रों के बीएलओ को सम्मानित किया गया।