Horrific Incident in Khajuraho: मानसिक रूप से बीमार बेटे ने गदा से कर दी पिता की हत्या

Horrific Incident in Khajuraho

149

Horrific Incident in Khajuraho: मानसिक रूप से बीमार बेटे ने गदा से कर दी पिता की हत्या

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: खजुराहो के भरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मानसिक रूप से बीमार बेटे ने अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी।

*●गदा से किया हमला, चचेरे भाई को भी किया घायल…*

सुबह करीब 5:30 बजे आरोपी रामपाल ने हनुमान मंदिर से गदा उठाकर अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं, आरोपी ने अपने चचेरे भाई पर भी हमला किया, जिसे गंभीर चोटें आईं और जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

*●वीडियो में आरोपी ने किया खून पीने का जिक्र…*

इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी के हाथ बंधे हुए हैं। वीडियो में वह अपने पिता के खून को पीने की बात करता दिख रहा है। मौके पर डायल 100 की टीम और कुछ ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं।

*●पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार…*

खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मृतक के परिजन सुरेंद्र पाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।

*●गांव में दहशत, पुलिस कर रही जांच…*

इस वारदात से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग सदमे में हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।