भीषण सड़क हादसा: 2 की मौत 3 घायल, तेज रफ्तार ट्रक ने टैक्सी को मारी टक्कर

634
भीषण सड़क हादसा: 2 की मौत 3 घायल, तेज रफ्तार ट्रक ने टैक्सी को मारी टक्कर

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर में रफ्तार ट्रक और टैक्सी में भिड़ंत का मामला सामने आया है जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक बच्चा भी है जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना छतरपुर शहर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के पास झांसी-छतरपुर रोड की है जहां ट्रक ट्रक क्रमांक- HR 38 U 4330 ने टैक्सी टैक्सी क्रमांक- MP 16 R 1983 को जोरदार टक्कर मार दी है। टेक्सी में सवार आधा दर्जन में से 2 की मौत हो गई है तो वहीं 3 लोग घायल हैं। जिनमें से एक बच्चा भी है जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही है। घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है।

●ट्रक भागा पुलिस ने पकड़ा..
घटना को अंजाम देकर ट्रक भाग खड़ा हुआ जिसे पुलिस ने गौरगांय के पास जाकर पुलिस ने पकड़ लिया है जिसमें सवार ड्राईवर और क्लीनर फरार हो गए हैं। ट्रक को जप्त कर थाने लाया गया है। पुलिस मामले की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

●पानीपत जा रहे थे सभी..
ओरछा रोड थाना प्रभारी आंनद सिंह परिहार की मानें तो टेक्सी सवार सभी लोग समीपस्थ उत्तरप्रदेश के भगारी गांव के रहने वाले थे जो पानीपत में काम करते हैं और अपनी दादी की अंत्येष्टि कार्यक्रम से लौटकर अपने कार्यस्थल पानीपत वापिस जाने के लिए नोंगांव से टैक्सी पर बैठकर छतरपुर आ रहे थे जहां से वह बस से पानीपत जाते पर इसी बीच उन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी।

●2 की मौत, 3 घायल, 1 बच्चा भी..
इस हादसे में 2 लोगों विनोद वाल्मीकि और शिवकुमार अहिरवार की मौत हो गई जिनकी उम्र लगभग 45 से 50 के बीच तो 3 घायलों की उम्र भी 45 से 50 वर्ष के बीच है। घायलों में एक बच्चा भी है। सभी को जिला अस्पताल भिजवाया गया है।

●हादसे में घायल..
हादसे में घायलों में संगीता बाई अहिरवार 32 साल और उसके 3 बच्चे- दीपा 14 वर्ष, मनीष 13 वर्ष, जतिन 10 वर्ष हैं। तो वहीं शोभाराम जमोरिया 50 वर्ष और टैक्सी चालक प्रमोद कुमार अहिरवार 37 वर्ष घायल हैं और यह सभी जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

ट्रक क्रमांक- HR 38 U 4330
टैक्सी क्रमांक- MP 16 R 1983