Horse Injection For Body : हीरो जैसी बॉडी के लिए बेच दिया घोड़े वाला इंजेक्शन!

युवक जब अस्पताल में भर्ती हुआ तो डॉक्टर ने चेताया, दुकान के मैनेजर पर केस!

849

Horse Injection For Body : हीरो जैसी बॉडी के लिए बेच दिया घोड़े वाला इंजेक्शन!

Indore : आजकल युवाओं को बॉडी बनाने का शौक लगा है और वे इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसके लिए कोई भी शॉर्टकट अपनाने से भी नहीं चूकते! इसका फ़ायदा दुकानदार भी उठाने से नहीं चूकते! दुकानदार भी युवाओं के इस पागलपन को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि प्रोटीन बेचने वाले जानवरों को लगने वाले इंजेक्शन इन युवाओं को बेच रहे हैं। एक दुकानदार को जूनी इंदौर पुलिस ने इसी मामले में पकड़ा है। इस दुकान के मैनेजर पर मामला दर्ज किया गया। क्योंकि, उसने घोड़े को लगाया जाने वाला इंजेक्शन इस युवा को दिया था। इंजेक्शन लगाने के बाद उसके दिल की धड़कनें बढ़ गई, पेट दर्द होने लगा और दस्त भी लग गए।

Horse Injection For Body : हीरो जैसी बॉडी के लिए बेच दिया घोड़े वाला इंजेक्शन!

एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मालवीय नगर के राकेश खरे ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने सपना-संगीता रोड स्थित हाईबॉर्न न्यूट्रीशियन से प्रोटीन पाउडर और इंजेक्शन लिए थे। उसका आरोप है कि इंजेक्शन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। दिल की धड़कनें बढ़ गई और पेट में भी दर्द होने लगा। उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वहां डॉक्टर ने इंजेक्शन देखकर कहा कि यह तो जानवरों और विशेषकर घोड़ों को लगाया जाने वाला इंजेक्शन है। इससे तो मनुष्य की जान भी जा सकती है। राकेश दो दिन अस्पताल में भर्ती रहा। पुलिस ने मेडिकल हिस्ट्री देखी और बुधवार को दुकान के मैनेजर रविंद्र कुमार गौड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया।

लालच देकर कई चीजें दी
बताया गया कि राकेश तीन साल से प्रोटीन पाउडर का उपयोग कर रहा था। मार्च में उसने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखा और हाईबॉर्न न्यूट्रीशियन से प्रोटीन खरीदा। मैनेजर रविंद्र ने घटी दरें बताई और साथ में जिम बैग, फिश ऑयल के कैप्‍स्‍यूल, शेकर, पीनट बटर आदि भी दिए गए। उसने प्री-वर्कआउट इंजेक्शन लगाने की सलाह दी, जिसके अच्छे नतीजे बताए गए। उन्हीं इंजेक्शन से राकेश की तबीयत खराब हुई।

पहले भी ऐसी घटना हुई
पिछले साल नवंबर में भी विजयनगर पुलिस ने प्रोटीन बेचने वाले मोहित पाहुजा के खिलाफ केस दर्ज किया था। फरियादी जयसिंह को आरोपी ने ऐसा इंजेक्शन दिया था, जिससे बॉडी बन जाती है। इसके बाद जय की तबीयत बिगड़ गई और उसे भी अस्पताल जाना पड़ा। घटना के मुताबिक जिम ट्रेनर की सलाह पर युवक दुकान से बॉडी गेनर प्रोटीन और इंजेक्शन लेने गया। दुकानदार ने युवक को घोड़े वाला इंजेक्शन दे दिया। युवक की चाहत थी कि वह हीरो की तरह दिखे। दुकानदार की तरफ से दिए गए प्रोटीन को उसने लिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। इंजेक्शन लगवाने के बाद तो हालत ज्यादा ही खराब हो गई है। युवक की नींद 72 घंटे तक उड़ी रही है। साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। युवक का सेक्स पावर भी खत्म हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों ने जांच की। जांच के दौरान पता चला कि उसे गलत प्रोटीन दिया गया है। साथ ही इंजेक्शन भी गलत है। उसी की वजह से तबीयत बिगड़ी है। इसके बाद युवक ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ विजय नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।