मेजबान इंदाैर की बालिका टीमें नॉकआउट दाैर में –37वीं मध्य प्रदेश राज्य यूथ बास्केटबाल स्पर्धा

570
मेजबान इंदाैर की बालिका टीमें नाकअाउट दाैर में –37वीं मध्य प्रदेश राज्य यूथ बास्केटबाल स्पर्धा

इंदाैर। मेजबान इंदाैर की बालिकाअाें ने 37वीं मध्य प्रदेश राज्य यूथ बास्केटबाल स्पर्धा के नाकअाउट दाैर में प्रवेश किया।

मध्य प्रदेश बास्केटबाल संगठन द्वारा बास्केटबाल काम्प्लेक्स में अायाेजित स्पर्धा में रविवार काे इंदाैर कारपाेरेशन, रतलाम डीबीए, एसटीजेड जबलपुर, एनबीए इंदाैर, भाेपाल कारपाेरेशन, ग्वालियर कारपाेरेशन, उज्जैन कारपाेरेशन ने बालिका वर्ग के नाकअाउट दाैर में अपनी जगह पक्की की।

बालिका वर्ग में इंदाैर कारपाेरेशन ने सागर डीबीए काे 52–10 से, उज्जैन कारपाेरेशन ने अारसीसी भाेपाल काे 51–15 से, इंदाैर कारपाेरेशन ने रतलाम डीबीए काे 68–27 से पराजित किया। बालकाें के वर्ग में एनबीए इंदाैर ने उज्जैन कारपाेरेशन काे 89–73 अंकाें से हराया। अन्य मैचाें में ग्वालियर ने जबलपुर काे 58–47 से, उज्जैन कारपाेरेशन ने विदिशा डीबीए काे एकतरफा अंदाज में 53–6 से, ग्वालियर कारपाेरेशन ने सागर डीबीए काे 45–8 से, रीवा डीबीए ने शहडाेल काे 59–53 से अाैर भाेपाल कारपाेरेशन ने जबलपुर डीबीए काे 55–32 अंकाें से हराया।