Hot Pink Sale : ‘नायका’ की हॉट पिंक सेल 31 जुलाई तक

584

Indore : जाने-माने ब्यूटी प्रोडक्ट ‘नायका'(NYKAA) की हॉट पिंक सेल (Hot Pink Sale) फिर शुरू हो गई! अपने चौथे साल में देश के सबसे बड़े बेस्‍ट ब्‍यूटी और फैशन ब्रांड ‘नायका’ ने अपनी हॉट पिंक सेल शुरू की, जो ब्‍यूटी लवर्स के सबसे बड़ा शॉपिंग इवेंट माना जाता है। ऑल टाइम फेवरेट स्टार्टिंग ऑफर्स पर 40% तक की छूट लैक्मे, मेबेलिन, लोरियल पेरिस, नायका कॉस्मेटिक्स के ब्यूटी, हुडा ब्यूटी, प्लम, बायोटिक, न्यूट्रोगेना, विक्टोरिया सीक्रेट और मुराद पर है। लोरियल प्रोफेशनल, बॉबी ब्राउन, शार्लोट टिलबरी, टू फेसड, ईएलएफ, पिक्सी, टॉम फोर्ड और बोल्गारी जैसे प्रीमियम और लग्जरी खरीद पर रोमांचक गिफ्ट भी है।

इससे जुड़ने के लिए, नायका ने विशेष किट्स और कॉम्बो तैयार किए हैं जो केवल सेल के दौरान उपलब्ध होंगे। अब स्मैशबॉक्स, मैक, एस्टी लॉडर और किहल्स के प्रोडक्ट के स्टॉक करने का अच्छा समय है। चेरी के टॉप आइकॉन पर जैसे फैबल एंड माने, पैट मैकग्राथ, सैटरडे स्किन और निम्या हैं, जो पहली बार सेल हो रहे हैं।

WhatsApp Image 2022 07 27 at 11.56.27 AM
इस साल अंतर्राष्ट्रीय लिपस्टिक ‘डे’ नायका सेल में धूम मचा रहा है। 2 लिपस्टिक की खरीद पर एक फ्री ली जा सकती है। लक्मे, लोरियल पेरिस, नायका कॉस्मेटिक, फेसेस कनाडा, एनवाईएक्स कॉस्मेटिक, कलरबार और शुगर या लग्जरी ब्रांड जैसे बॉबी ब्राउन, स्मैशबॉक्स, एस्टी लॉडर और क्लिनिक में से भी चुना जा सकता है। ‘नायका’ सेल में इनसाइड स्कूप और इनसाइडर से बेस्ट ऑफर प्राप्त होंगे। जिनकी ‘नायका’ पर पहली खरीदी है, वे 1000 रुपए से अधिक के ऑर्डर पर 300 रुपए की छूट प्राप्त कर सकते हैं।