Hotel Caught Fire : होटल ‘ऑरेंज लिली’ में आग लगी, 3 कमरे जले!

आग की शुरुआत सुबह 9 बजे एक कमरे से होने की बात सामने आ रही!

853

Hotel Caught Fire : होटल ‘ऑरेंज लिली’ में आग लगी, 3 कमरे जले!

Indore : विजय नगर क्षेत्र की में होटल ऑरेंज लिली में आज सुबह आग लग गई। इस आग से होटल के तीन कमरे जल गए। आग का कारण एक कमरे का पंखा गिरने के बाद बताया जा रहा है। ये जानकारी वहां पर रुके लोगों ने दी। आग के तेजी से नहीं फैलने के कारण वहां पर रुके लोग आराम से नीचे उतर गए। इस दौरान तीन लोगों को मामूली चोट आई।
आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड का दल रवाना पहुंचा।

WhatsApp Image 2023 04 14 at 4.56.25 PM

फायर ब्रिगेड के अनुसार सुबह 9 बजे आग की शुरुआत एक कमरे से होने की बात सामने आ रही है। वहां पर रुके झाबुआ के युवक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण पंखा गिरा और आग लग गई। वह फौरन अपने कमरे से निकला और होटल स्टाफ को बताया। इस पर उन लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और वहां पर रुके दूसरे मेहमानों को भी बाहर निकाला।

WhatsApp Image 2023 04 14 at 4.56.25 PM 1

इस आग में होटल के तीन कमरे जल गए हैं। वहीं कुछ लोगों को चोट आने की भी बात सामने आ रही है। अभी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। होटल के किचन में काम करने वाले शिशुपाल ने बताया कि वह काम कर रहा था। इसी दौरान उसने धुआं देखा और किचन से ही पास के मकान की छत पर कूद गया। इसी के चलते उसके पैर में भी चोट आई।