Houses Will Break : RE-2 सड़क में बाधक 300 मकान दिवाली बाद टूटेंगे
Indore : कनाड़िया रोड की भूरीटेकरी से नेमावर रोड (नायता मुंडला) तक इंदौर विकास प्राधिकरण (Indore Development Authority) और नगर निगम द्वारा बनाई जाने वाली RE-2 सड़क में बाधक 300 मकानों को दीपावली बाद तोड़ा जाएगा(Houses Will Break)। इस कार्रवाई के लिए तैयारी पूरी कर ली है।
इससे बेघर होने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के तहत मकानों में शिफ्ट किया जाएगा।
सड़क का निर्माण इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) कर रहा है। पिछले दिनों निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने सड़क का दौरा किया और यहां से बाधक मकानों को हटाने के निर्देश दिए थे।
RE-2 सड़क में बाधक मकानों को तोड़ने की कार्रवाई नगर निगम दीपावली बाद तेजी से शुरू करेगा। निगम आयुक्त ने इसके लिए निर्देश दे दिए है। संभवत: एक सप्ताह बाद यह कार्रवाई शुरू होगी।
IDA द्वारा बनाई जा रही इस सड़क में 300 मकानों को चिन्हित किया गया था। अब सारा मसला यहाँ रह रहे परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बने मकानों में शिफ्ट करना है।
धीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि शिवनगर, शांतिनगर सहित 4 स्लम बस्तियां हैं जहां सड़क में मकान बाधक है। बुड़ानिया में बने मकानों में इन लोगों को शिफ्ट करेंगे। इसके लिए 2 लाख रुपए की राशि का भुगतान किस्तों में करना होगा। हर दिन यहां लोगों को समझाइश दी जा रही है और शिफ्टिंग के लिए सहमति बन रही है।
मकानों के लिए अधिकारियों को वसूली प्रक्रिया तेज करने के निर्देश भी दिए गए है। रहवासियों से बेटरमेंट चार्ज लिया जा रहा है। अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर वसूली कर रहे है। 20 नवंबर तक पैसा वसूलना है। जैसे-जैसे पैसा मिलता जाएगा वैसे-वैसे लोगों को मकान का कब्जा दिया जाएगा।
Jabalpur Lokayukta Raid : हेड कांस्टेबल के घर जेसीबी, रोड रोलर और मोटर पंप लगी नाव मिली