Jabalpur Lokayukta Raid : हेड कांस्टेबल के घर जेसीबी, रोड रोलर और मोटर पंप लगी नाव मिली

रेत माफिया के साथ सांठगांठ होने की शिकायत के बाद कार्रवाई

936
Jabalpur Lokayukta Raid

Jabalpur : यहाँ के तिलवारा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद सिंह उर्फ़ मटरू के घर लोकायुक्त (Lokayukta) ने दबिश दी। उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। Lokayukta Team जब हेड कांस्टेबल सचिदानंद के जनकपुरी स्थित घर पहुंची तो चौंक गई। उसके घर पर हाईवा जेसीबी, ग्रेडर मशीन, पोकलेन मशीन, रोड रोलर और एक मोटर लगी नाव जब्त की गई। प्रारंभिक कार्रवाई में बरगी हिल्स में 12000 वर्गफीट का प्लॉट और मकान, बरगी के सुकरी में करीब 12 एकड़ का फार्म हाउस समेत लाखों रुपए कीमत के कई चार पहिया वाहन मिले हैं।

मंगलवार सुबह लोकायुक्त की टीम ने उनके बरगी स्थित फार्म हाउस तथा बरगी हिल्स मकान पर छापामार अंदाज में एक साथ कार्रवाई शुरू की। जांच दल बैंक खातों, जमीन के दस्तावेज, मकान और वाहनों के कागजातों को खंगाल रहा है। उक्त संपत्तियां किसके नाम पर खरीदी गई हैं लोकायुक्त की टीमें इसका पता रही हैं। जानकारी मिली थी कि हेड कांस्टेबल सच्चिदानंद रेत का अवैध धंधा करने वालों के साथ जुड़ा है। रेत माफियाओं से उसकी गहरी सांठगांठ है, वो उनको संरक्षण देता है।

लोकायुक्त जबलपुर के SP संजय साहू ने बताया कि 1995 के बाद से बरगी संभाग के ही थानों में पदस्थ रहे प्रधान आरक्षक मटरू के खिलाफ लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू (Economic Offence Wing) में आय से अधिक संपत्ति की शिकायत की गई थी। दोनों जांच एजेंसियां शिकायत की जांच में जुटी थी। इसी बीच मंगलवार तड़के लोकायुक्त (Lokayukt) की सर्च टीमों ने मटरू के ठिकानों पर दबिश दे दी।