How to Behave with Wild Animals: कई सफारी गाड़ियों ने हाथी को घेरा तो बौखलाए हाथी ने क्या किया देखिये !
यह हमारी ज़िम्मेदारी है – जटिल सोच और ईमानदार चाल से प्रबुद्ध प्रजाति के रूप में – यह जानना कि वन्यजीवों के साथ सम्मानजनक, सुरक्षित और बुद्धिमान तरीके से कैसे बातचीत की जाए।उन्हें उनके घर में {जंगल में} जाकर हम कई बार तमाशे में बदल देते हैं ,उन्हें घेर लेते हैं ,चिढाते हैं तंग करते हैं जो उन्हें पसंद नहीं आता तब वे बोखला जाते हैं और हमला कर देते हैं ,कहने का अर्थ यही हैं कि हम अपनी ही हरकतों से खुद मुश्किल पैदा कर लेते हैं एसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है .
इंटरनेट पर इस वक्त जंगल सफारी का एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के मन में गुस्सा भर दिया है। इस वीडियो में टूरिस्ट से भरी कुछ सफारी जीप ने एक हाथी को घेर लिया और लोग जमकर शोर मचा रहे हैं। अपने आसपास गाड़ियां और शोरगुल सुनकर ये विशाल जीव घबरा जाता है और सामने खड़ी एक गाड़ी को अपनी सूंड से हटाने की कोशिश करने लगता है। हालांकि हाथी ने किसी को चोट नहीं पहुंचाई और कुछ देर बाद वहां से चला गया। लेकिन टूरिस्ट और गाइड की इस हरकत को नेटिजन्स क्रिटिसाइज कर रहे हैं।
Drivers and guides take liberty to approach animals due to their so called experience of ‘knowing’ the identified animals. However animal may get irritated sometime and breakdown of safari gypsy results into a death trap.
The ‘gentle giant’ was too kind. pic.twitter.com/gACjCj1zEM— Ramesh Pandey (@rameshpandeyifs) May 1, 2024
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर ‘@rameshpandeyifs’ नामक यूजर ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसे अभी तक 7 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- ड्राइवर और गाइड जानवरों के पास तक पहुंच जाते हैं, क्योंकि वो इन जंगली जानवरों को जानने-समझने का दावा करते हैं। हालांकि, जानवर कभी-कभी चिढ़ सकते हैं और सफारी जिप्सी का टूटना कई मौतों की वजह बन सकता है। वो विशाल जीव बहुत दयालु था।
Watch Video: बिजली का करंट लगने से बेहोश हो गया बंदर, ऐसे बचाई साथी बन्दर ने जान !
इस वीडियो को जिम कार्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है, लेकिन ये कंफर्म नहीं हो सका है। क्लिप में पांच सफारी जीप और एक हाथी नजर आ रहा है। सभी टूरिस्ट गाड़ियां हाथी के आसपास चक्कर लगा रही हैं। टूरिस्ट जमकर हूटिंग और शोर करके हाथी को परेशान कर रहे हैं। गाड़ियों ने चारों तरफ से रास्ता रोक रखा है। तभी हाथा अपनी सूंड से एक गाड़ी को धकेलने की कोशिश करने लगता है। गाड़ी में बैठे लोग तेजी से उतर जाते हैं। हालांकि हाथी न तो गाड़ी पलटता है और न ही किसी टूरिस्ट को नुकसान पहुंचाता है।