How true: Shahrukh ने 23 साल पहले अपने बेटे Aryan के बारे में Simi Grewal से क्या कहा था, देखिए वीडियो

1547
How true: Shahrukh

Bhopal: कभी-कभी आपको पता नहीं होता है कि आप जो कुछ बोल रहे हैं, वह शब्द ब्रह्मांड में गुंजायमान रहते हैं और यथोचित समय पर आपके समक्ष साक्षात प्रकट होते हैं। तब आप यह जरूर सोच रहे होते हैं कि उस वक़्त आपने यह बात क्यों बोली थी?

यह वीडियो 1997 का है जब शाहरुख़ खान और गौरी का बेटा आर्यन पैदा हुआ था।आर्यन के पैदा होने पर पूरा बॉलीवुड बेहद खुश था।हर मैगज़ीन, टीवी पर यही मसला सबसे ज़्यादा चर्चा में था।मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री Simi Grewal का इंटरव्यू आधारित एक कार्यक्रम टीवी पर आता था उसका नाम था Rendezvous With Simi Grewal.

इस कार्यक्रम में सिमी ने शाहरुख़ और गौरी को उनके बेटे के जन्म पर बधाई दी और पूछा कि आप अपने बेटे के बारे में क्या सोचते हैं और उसे कैसे देखते हैं।सिमी ग्रेवाल के इस सवाल के जवाब में शाहरुख ने कहा था **आर्यन जब 3-4 साल का हो जाएगा, तो वो उससे कहेंगे कि वह लड़कियों के पीछे जा सकता है, ड्रग्स ले सकता है और सेक्स कर सकता है।आर्यन वो सब कार्य जल्दी ही शुरू कर दे, जो मैं नहीं कर पाया था।

आज से 23 साल पहले कही गई बातें सच होकर शाहरुख़ के सामने आ गई हैं और आर्यन ड्रग्स लेने के मामले में NCB द्वारा गिरफ़्तार किया जा चुका है और कोर्ट ने उसे एक दिन की रिमांड पर भेज दिया है।

देखिए Simi Grewal से अपने नवजात बेटे आर्यन के बारे में क्या कह रहे हैं Shahrukh Khan.

Courtesy: arts international