त्यौहार कैसे मनाएंगे, इस माह नहीं मिली पेंशन

411

त्यौहार कैसे मनाएंगे, इस माह नहीं मिली पेंशन

भोपाल: हर माह एक तारीख को मिलने वाली पेंशन मध्य प्रदेश की छह विद्युत वितरण कंपनियों के करीब सवा लाख पेंशनर को अभी तक नहीं मिली है। बताया गया है कि फंड की कमी के चलते पेंशन का अभी तक भुगतान नहीं किया जा सका है।

ऐसे में सवाल यह पैदा होता है कि पेंशन नहीं मिलने से क्या इनकी दशहरा दिवाली फीकी तो नहीं रहेगी?

मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सभी छह बिजली कंपनियों के कर्मचारियों को वेतन, भत्ते और पेंशन का भुगतान करती है। इसके लिए तीनों विद्युत वितरण कंपनियां उसे हर माह 393 करोड का भुगतान करती है लेकिन सितंबर माह में केवल 35 करोड़ का ही भुगतान हुआ है जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील तिवारी ने बताया कि इस बार पेंशन बांटने में दिक्कत आई है। अधिकांश लोगों के खाते में शनिवार को पेंशन राशि पहुंच गई है। कोशिश की जा रही है कि बाकी को भी एक-दो दिन में भुगतान हो जाए। इसके लिए फंड की व्यवस्था की जा रही है। शासन भी सहयोग कर रहा है।