HP: Major IAS Officers Reshuffle: सरकार ने कई अधिकारियों को किया इधर उधर

856
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

शिमला: भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला हिमाचल प्रदेश की सरकार ने किया है।
इन अधिकारियों की सूची इस प्रकार है: 1987 बैच की निशा सिंह को अब एडीशनल चीफ सेक्रेट्री रूरल डेवलपमेंट बनाया गया है।

भारत खेड़ा 1995 बैच के आईएएस को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है। 1997 बैच के आईएएस रजनीश को वन, शिक्षा और IT विभागों का प्रमुख सचिव बनाया गया है। 1997 बैच के ही शुभाशीष पांडा को मुख्यमंत्री का प्रिंसिपल सेक्रेट्री और उसी के साथ एक्साइज टैक्सेशन और जनसंपर्क विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है।
2004 बैच के अमिताभ अवस्थी को हॉर्टिकल्चर और टेक्निकल एजुकेशन विभाग का सचिव बनाया गया है।
एम पठानिया IAS 2008 को राज्य विद्युत मंडल में डायरेक्टर शिमला बनाया गया है।
2009 बैच के आईएएस विनोद कुमार सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक धर्मशाला का MD बनाया गया है।
सुदेश कुमार मोखता IAS 2010 बैच को रेवेन्यू और डायस्टर मैनेजमेंट के साथ ही MD एचपी हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसायटी बनाया गया है। 2011 बैच के आईएएस ललित जैन को डायरेक्टर एनवायरमेंट, साइंस और टेक्नोलॉजी बनाया गया है।
2011 बैच के आईएएस हरिकेश मीना को एमडी एचपी पावर कारपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राजेश्वर गोयल आईएएस 2012 बैच को शिमला स्मार्ट सिटी का सीईओ बनाया गया है।
2016 बैच के अनुराग चंद्र को एमडी बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस और डेवलपमेंट कारपोरेशन बनाया गया है।
2016 बैच के ही राहुल कुमार को सीईओ हिमुर्जा बनाया गया है।
2016 बैच की सोनाक्षी सिंह तोमर को एमडी शेड्यूल कॉस्ट ट्राइब डेवलपमेंट कारपोरेशन बनाया गया है।
2016 बेच की ही गंधर्व राठौड़ को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डीआरडीए कांगड़ा बनाया गया है।
2018 बैच के महेश कुमार को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डीआरडीए सिरमौर बनाया गया है।
2018 बैच के आईएएस अजय कुमार यादव को पांगी चंबा में रेजिडेंट कमिश्नर बनाया गया है।