Huge Crowd at Aadhaar Center : कलेक्टोरेट के ‘आधार सेंटर’ पर लाड़ली बहनें परेशान!

निगम झोन के आधार सेंटर बिना कारण बंद किए, इसलिए भीड़ बढ़ी!

750

Huge Crowd at Aadhaar Center : कलेक्टोरेट के ‘आधार सेंटर’ पर लाड़ली बहनें परेशान!

Indore : प्रशासन ने कलेक्टोरेट के बेसमेंट में आधार सेंटर बना रखा है। संभव है कि कहीं कोई और सेंटर हो! इसके अलावा नगर निगम के सभी 19 झोन पर चल रहे आधार सेंटरों को बंद कर दिया है। इससे कलेक्टोरेट के आधार सेंटर पर भारी भीड़ हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी ‘लाड़ली बहना योजना’ में अप्लाय करने वाली महिलाओं को हो रही है, जिन्हें सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। अभी तक ये बात किसी को समझ नहीं आ रही कि आधार सेंटरों को बंद क्यों किया गया।

शहर की आबादी लाखों में है, लेकिन आधार कार्ड बनाने और अपडेट करवाने के लिए ई-गवरनेंस द्वारा जो सेंटर अलॉट किए गए, वे सीमित हैं। ऐसे में इन सेंटरों पर अपना आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए लोग दिनभर परेशान होते हैं। सबसे ज्यादा परेशान कलेक्टर कार्यालय के बेसमेंट में बने आधार अपडेट कराने आने वाली महिला आवेदकों को हो रही है। यहां ऑपरेटर लोगों को डेढ़-दो घंटे खड़ा रखने के बाद कह रहे हैं कि आज सर्वर डाउन है, कल आना।

WhatsApp Image 2023 03 21 at 12.34.01 PM

इंदौर शहर में 20 से ज्यादा आधार कार्ड सेंटर अलॉट किए गए थे, लेकिन अब कोई और सेंटर नजर नहीं आता। सारी भीड़ कलेक्टोरेट में ही उमड़ आई। नगर निगम के झोन कार्यालय या अन्य किसी भी ऑफिस चले जाएं सभी जगह जहां कहीं आधार कार्ड अपडेट की जरूरत आती है तो लोगों से कलेक्टर ऑफिस में आधार अपडेट करवाने का कहा जा रहा है। ऐसे में कलेक्टर कार्यालय के बेसमेंट स्थित आधार अपडेट केंद्र में भारी भीड़ लगी रहती है। आवेदक दिन-दिनभर यहां परेशान होते रहते हैं। इनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं। अभी ‘लाडली बहना योजना’ के लिए भी आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं सेंटरों पर पहुंच रही हैं। ऐसे में सेंटरों पर भारी भीड़ हो रही है।

निगम झोनों के सेंटर बंद

कुछ महीनों पहले तक आधार कार्ड बनवाने से लेकर अपडेट आदि करवाने का कार्य नगर निगम इंदौर के सभी झोनल कार्यालयों और पोस्ट ऑफिसों में भी हो रहा था। लेकिन, अब इन सभी जगह आधार कार्य बंद कर दिया गया। ये फैसला क्यों गया, ये किसी की समझ में नहीं आ रहा। वहां आधार कार्ड अपडेट आदि करवाने जाने वाले लोगों को भी यह कहा जा रहा है कि वे कलेक्टर ऑफिस जाकर आधार कार्ड अपडेट करवाएं। ऐसे में सभी दूर की भीड़ कलेक्टोरेट में जमा हो रही है।

‘लाडली बहना योजना’ की भीड़

ई-गवरनेंस की प्रभारी अंकिता पोरवाल का कहना है कि वर्तमान में आधार कार्ड सेंटरों पर लाडली बहना योजना के लिए आधार अपडेट करवाने वालों की भीड़ है। समस्या का समाधान जल्द कर दिया जाएगा। लेकिन, देखा गया कि अभी तक ऐसे कोई कदम नहीं उठाए गए। कलेक्टोरेट के सेंटर में लाइन लगाकर खड़ी कई महिलाओं ने बताया कि जब सरकार ने ‘लाड़ली बहना योजना’ शुरू की, तभी सारे आधार सेंटर बंद करने का क्या औचित्य था! प्रशासन के इस फैसले से सबसे ज्यादा परेशान महिलाएं ही हो रही है।