विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

244

विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

शिविर में 4 हजार 402 से अधिक मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मंदसौर में रविवार को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 4402 से अधिक नागरिकों ने स्वास्थ्य लाभ लिया, जिनमें 3522 महिलाएँ और 881 पुरुष शामिल रहे। शिविर को लेकर महिलाओं का उत्साह विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।

आरम्भ में सांसद सुधीर गुप्ता विधायक विपिन जैन जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शिविर का उद्घाटन किया।

WhatsApp Image 2025 09 28 at 18.53.28 1

मेडिकल कॉलेज डीन डॉ शशि गांधी, सीएमएचओ डॉ गोविन्द सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ बी एल रावत एवं चिकित्सा सेवाओं से जुड़े सभी एकत्रित हुए और सेवाएं दी।

शिविर में विभिन्न जांच और परामर्श सेवाएँ प्रदान की गईं। इनमें हाईपरटेंशन स्क्रीनिंग के तहत 2817, डायबिटीज स्क्रीनिंग में 1897 और एचबी टेस्टिंग में 2831 जांचें की गईं। साथ ही नेत्र रोग 200, त्वचा रोग 70, स्त्री रोग विशेषज्ञ परामर्श 94, अस्थि रोग 112, ईएनटी 87, सामान्य रोग 276, मानसिक स्वास्थ्य 36 और शल्य चिकित्सा परामर्श 75 मरीजों को दिया गया। इसके अलावा 626 मरीजों की टीबी स्क्रीनिंग, 321 मरीजों की प्रयोगशाला जांच, 100 मरीजों की एचआईवी स्क्रीनिंग व 100 वीडीआरएल टेस्ट तथा 875 महिलाओं की काउंसलिंग की गई।

सुपर स्पेशियलिटी जांचों में भी बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। शिविर में 80 मैमोग्राफी, 56 पैप टेस्ट, 113 फाइब्रो स्कैन, 163 एक्स-रे, 116 सोनोग्राफी, 127 वयस्क ईको और 21 बालक ईको किए गए। साथ ही 9 मरीजों की शल्य चिकित्सा और 6 स्तन कैंसर की जांचें की गईं।

WhatsApp Image 2025 09 28 at 19.03.00

इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच और उपचार पर यदि निजी संस्थानों में खर्च करना पड़ता, तो लगभग 21 लाख 73 हजार 900 रुपये की लागत आती, मगर यह समस्त सेवाएँ पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराए जाने से हजारों मरीजों को सीधे-सीधे लाखों रुपये का आर्थिक लाभ मिला और वे गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ बिना किसी खर्च के प्राप्त कर सके।

विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आधुनिक उपकरणों के माध्यम से जांच की गई और गंभीर रोगों की पहचान कर आगे के उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया गया। महिलाओं के लिए विशेष परामर्श और जांच शिविर का मुख्य आकर्षण रहा।

शिविर का निरीक्षण जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी किया और उन्होंने मरीजों से संवाद कर व्यवस्थाओं की सराहना की। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रकार के निःशुल्क शिविरों का अधिकाधिक लाभ लें और अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें।