हादसे को निमंत्रण दे रहा प्रशासनिक संकुल के तीसरे माले पर बना मधुमक्खियों का विशाल छत्ता

380

हादसे को निमंत्रण दे रहा प्रशासनिक संकुल के तीसरे माले पर बना मधुमक्खियों का विशाल छत्ता

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । उज्जैन के नवीन विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल (कलेक्टर कार्यालय भवन) की तीसरी मंजिल पर (बर्र) मधुमक्खीयों ने विशाल छत्ता बना लिया है । जो हर आने जाने वाले व्यक्ति चाहे अधिकारीगण हो या सामान्य जन के लिए मुसीबतों का सबब बन सकता है ।

उल्लेखनीय है कि विक्रमादित्य प्रशासनिक संकुल भवन के तीसरे माले पर जिले के कलेक्टर का कार्यालय संचालित होता है । कई वरिष्ठ अधिकारी लगभग रोजाना वहा किसी न किसी कार्य अथवा वहा स्थित हाल में मीटिंग करने पहुंचते है । ऐसे में यदि किसी कारणवश उक्त विशालकाय छत्ते से मधुमक्खीयां बिफरती है तो वे किस किस को निशाना बनाएंगी कहा नहीं जा सकता । प्रश्न यह भी उठता है कि इतना बड़ा मधुमक्खियों (बर्र) का छत्ता प्रशासनिक अधिकारियों एवम् कर्मचारियों को अब तक नजर क्यों नही आया ? यदि उन्होंने देखा भी तो उसे हटावाने की जहमत अब तक क्यों नही उठाई गई ।