एनबीए इंदाैर की विशाल जीत– 37वीं मध्य प्रदेश यूथ स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ
इंदाैर। मेजबान इंदाैर की बेटियाें ने जाेरदार प्रदर्शन करते हुए शहर में अायाेजित 37वीं मध्य प्रदेश यूथ स्टेट बास्केटबाल चैंपियनशिप में बड़ी जीत हासिल की।
मध्य प्रदेश बास्केटबाल संगठन द्वारा बास्केटबाल काम्प्लेक्स में अायाेजित स्पर्धा का अाैपचारिक शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी के मुख्य अातिथ्य में हुअा। इस दाैरान उन्हाेंने खिलाडि़याें काे खेल भावना काे जीवन में अपनाने अाैर कड़ी मेहनत करते हुए देश का नाम राेशन करने की सीख दी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष मुक्तेश सिंह अाैर मप्र बास्केटबाल संगठन के उपाध्यक्ष सुमित सूरी थे। मध्य प्रदेश बास्केटबाल संगठन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह गिल अाैर महासचिव अविनाश अानंद भी माैजूद थे। अतिथियाें का स्वागत कारपाेरेशन एरिया बास्केटबाल ट्रस्ट के चेयरमैन प्राे. एसके बंडी अाैर सचिव लक्ष्मीकांत पटेल, सुनील हार्डिया, कुलदीप हार्डिया अाैर राजिंदर सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन ज्याेति शर्मा ने किया।
बालिका वर्ग के मुकाबलाें में एनबीए इंदाैर ने गुना की टीम काे 37–07 अंकाें से हराया। इंदाैर की लड़कियां खेल के हर क्षेत्र में विपक्षी टीम पर हावी नजर अार्इं। अन्य मैचाें में रतलाम की टीम ने सागर काे एकतरफा अंदाज में 37–04 अंकाें से हराया। उज्जैन अाैर शहडाेल के बीच राेमांचक संघर्ष हुअा। उज्जैन की खिलाडि़याें ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए नजदीकी माैकाें पर विपक्षी टीम पर दबाव बनाया, जिसका उन्हें फायदा मिला। उज्जैन ने यह मुकाबला 34–26 अंकाें से जीता। भाेपाल कारपाेरेशन के सामने ग्वालियर कारपाेरेशन की टीम चुनाैती पेश नहीं कर सकी। भाेपाल ने मुकाबला 24–18 अंकाें से अपने पक्ष में किया।