अजमीढ़ सेना के संयोजक हुकुमचंद सोनी नहीं रहें

960

अजमीढ़ सेना के संयोजक हुकुमचंद सोनी नहीं रहें 

 

उज्जैन: म.प्र मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ सदस्य,अजमीढ़ सेना,सेवा निवृत्त डिप्टी कमिश्नर हुकुमचंद सोनी (उज्जैन) हमारे बीच नहीं रहें।

IMG 20230128 WA0028

आप स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ समाजसेवी थे एंव अंतिम समय तक समाज को मार्गदर्शन एवं सेवाएं प्रदान करते रहें।

पिछले दिनों वाहन दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हुए थे। उज्जैन स्थित चिकित्सालय में उपचार के दौरान उनका निधन हुआ।

म.प्र.मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज (प्रांतीय संगठन), रतलाम मारवाड़ी स्वर्णकार समाज, महाराजा अजमीढ़ युवा संस्था परिवार,श्रीमद्भागवत गीता पर्व सप्ताह न्यास परिवार के सदस्यों की और से विनम्र श्रद्धा-सुमन।

मीडियावाला परिवार की और से भावपूर्ण श्रद्धांजलि।