Hulchul Trophy : महापौर प्रहलाद पटेल के आतिथ्य में बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हलचल ट्रॉफी का शुभारंभ!

257

Hulchul Trophy : महापौर प्रहलाद पटेल के आतिथ्य में बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हलचल ट्रॉफी का शुभारंभ!

Ratlam : शनिवार को सज्जन मिल रोड स्थित आईटीआई खेल का मैदान में बाबूस क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में हलचल ट्रॉफी ट्रॉफी 2024 का शुभारंभ किया गया, इसमें 24 टीम भाग लिया तथा 8 दिनों तक टूर्नामेंट कराया जाएगा। फाइनल मैच 1 दिसंबर को होगा तथा विजेता को 1 लाख रुपए व उपविजेता को 50 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा साथ ही विजेता एवं उपविजेता को ट्रॉफी दी जाएगी।

आज के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल रहे।

WhatsApp Image 2024 11 23 at 20.12.27

पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाड़ियों ने रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल का पुष्पमाला से स्वागत करने के पश्चात टॉस करवाया गया। आज 2 मैच खेले गए प्रथम मैच ब्रदर्स 11 और डीआरपी लाइन के मध्य रहा जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रदर 11 ने 82 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में डीआरपी 11 मात्र 52 रन ही बना सकी। इस तरह प्रथम मैच में ब्रदर 11 विजयी हुई तथा दूसरा मैच शैरानी क्लब और चैलेंजर 11 के मध्य हुआ जिसमें शैरानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाए जवाब में चैलेंज ने 50 रन बनाए इस तरह चैलेंजर 11 विजयी हुई।

WhatsApp Image 2024 11 23 at 20.12.27 1

अंपायरिंग प्रबल गौतम और नाना ने की तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता संयोजक राकेश मिश्रा, प्रतियोगिता सहसंयोजक नीलेश पटेल, प्रिंस बना, रतन कोले ने किया। महापौर प्रहलाद पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत का महत्व नहीं है। जो हारता है वही आगे जाकर जितना है। जो हारता है वह सीखता है और सीखने से अपने आप में सुधार होता है। इसलिए हमेशा खेल में सीख और जीत ही होती है। इसलिए आप ज्यादा से ज्यादा सीखे और जीते इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप विजयी हो।

WhatsApp Image 2024 11 23 at 20.12.27 2

कमेंट्री रतन बाबा ने की। इस टूर्नामेंट में महेश प्रजापति, रोहित पाल, बाबू बंजारा, राहुल रांका, राजेंद्र सिंह, संजय राव आदि उपस्थित रहें तथा कल सुबह से दो मैच खेले जाएंगे। उक्त जानकारी प्रतियोगिता संयोजक राकेश मिश्रा व नीलेश पटेल ने दी।