Human Rights Commission: दलित की पिटाई, वाहन टक्कर में मौत, नाबालिग से दुष्कर्म, पेयजल संकट पर 4 कलेक्टर और एक एसपी से मांगा जवाब

159

Human Rights Commission: दलित की पिटाई, वाहन टक्कर में मौत, नाबालिग से दुष्कर्म, पेयजल संकट पर 4 कलेक्टर और एक एसपी से मांगा जवाब

भोपाल:भिंड के गोहद में नायब तहसीलदार कार्यालय में एक बाबू द्वारा दलित महिला की जूते से पिटाई करने, पन्ना के अमानगंज थाने में वाहन की टक्कर मेें एक परिवार के तीन लोगों की मौत, सीहोर के आष्टा में अस्पताल में इलाज में लापरवाही से महिला की मौत, मंडीदीप में नाबालिग से दुष्कर्म और जबलपुर के सिहोरा की कछपुरा ग्राम पंचायत में नलजल योजना के बोर सूखने से गहराए जलसंकट को लेकर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी और सदस्य राजीव टंडन ने चार जिलों के कलेक्टरों और एक जिले के पुलिस अधीक्षक से इन मामलों में कार्यवाही कर तीन सप्ताह में प्रतिवेदन देने को कहा है।

भिंड जिले के गोहद नायब तहसीलदार कार्यालय में एक बाबू ने दलित महिला को जूतों से पीटा था। इसका एक वीडियो वाइरल हुआ था जिसमें पीड़ित दलित महिला द्वारा सुविधा शुल्क वापस मांगने पर बाबू भड़क गया था और महिला के साथ मारपीट कर गाली गलौच की। इस मामले में मानवाधिकार आयोग ने कलेक्टर और एसपी भिंड से मामले की जांच कर तीन सप्ताह में कार्यवाही का प्रतिवेदन मांगा है। पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत पन्ना-कटनी रोड स्थित इटौरी मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में एवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर पन्ना से जांच कराकर प्रकरण हिट और रन का होंने की स्थिति में मृतकों के उत्तराधिकारियों को आर्थिक मुआवजा राशि वितरण के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

सीहोर जिले के आष्टा के सानिया अस्पताल में अपेंडिक्स से पीड़ित एक महिला के इलाज में लापरवाही से मौत हो गई। महिला की दोनो किडनी इलाज के दौरान फेल हो गई थी। उसका डायलिसिस शुरु हो गया है। इसके कारण महिला को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर और सीएमएचओ से जांच कराकर कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है। रायसेन जिले के मंडीदीप में एक नाबालिग से उ सके ही किरायेदार युवक ने दुष्कर्म किया था। अस्पताल में जाने पर नाबालिग के गर्भवती होंने का पता चला इसके बाद किरायेदार ने मकान खाली कर दिया। आयोग ने एसपी रायसेन से मामले की जांच कर पीड़िता को देखभाल, संरक्षण और परामर्श तथा विधिक सहायता और आरोपी के विरुद्ध की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।जबलपुर जिले के सिहोरा विकासखंड की ग्राम पंचायत कछपुरा में नलजल योजना के दो बोर सूख जाने से गांव में पानी की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। ग्रामीण परेशान है इस मामले में आयोग ने जांच कराकर पेयजल की अस्थायी व्यवस्था और नल जल योजना के उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाये जाने के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।