Human Rights Commission ने पिपलियामंडी में हुई किशोर की मृत्यु पर लिया संज्ञान ,कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी से जांच कर एक माह में प्रतिवेदन मांगा 

276

Human Rights Commission ने पिपलियामंडी में हुई किशोर की मृत्यु पर लिया संज्ञान ,कलेक्टर एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी से जांच कर एक माह में प्रतिवेदन मांगा

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर । जिले के पिपलियामंडी की अयोध्या बस्ती निवासी 15 वर्षीय किशोर की उपचार के दौरान आकस्मिक मृत्यु गत मंगलवार को हुई. मामले में प्रशासन एवं पुलिस कार्यवाही हुई।इस प्रकरण में रिपोर्ट के आधार पर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है । बताया गया है कि सर्दी जुकाम का उपचार मोहल्ले के कथित चिकित्सक से कराने पर तबियत अधिक बिगड़ी और निजी हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ।

मानव अधिकार आयोग कार्यकारी अध्यक्ष राजीव कुमार टंडन ने संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी CMHO डॉ गोविन्द सिंह चौहान से घटना की जांच कराकर कृत कार्यवाही प्रतिवेदन एक माह में देने के निर्देश दिए हैं ।

Law and justice: जनहित याचिका बुनियादी मानवाधिकारों की संरक्षक!