

Humanity and Courage: नहर में गिर कर बह रही थी थार, दो भाइयों ने कांच तोड़कर अंदर फंसे परिवार को बाहर निकाला
कभी कभी कठिन समय में कोई आकर हमारी मदद कर देता है तो लगता है दुनिया अभी उतनी मतलबी नहीं हुई है अभी अभी भी मानवता और संवेदना जिन्दा है ,इसी बात को प्रमाणित करना एक विडियो सामने आया है ,एक चलती कार अचानक एक नहर में गिर जाती है और नहर के तेज बहाव में बहने लगती है. जहां दो भाइयों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक परिवार की मदद की और उन्हें जीवनदान दिया।मानवता और साहस की यह अनूठी कहानी है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चलती थार नहर में जा गिरी। जिसके बाद दो भाइयों ने अपनी बहादुरी और सूझबूझ से उसमें फंसे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह रेस्क्यू किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं था। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लोकल लोगों ने भी बहुत मदद की। वायरल वीडियो में यह बताया जा रहा है कि एक थार जीप, जिसमें एक परिवार सवार था, अचानक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। तेज बहाव और गहरे पानी के बीच कार धीरे-धीरे डूबने लगी। वहीं, गाड़ी में फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, लेकिन आसपास मौजूद लोग घबराहट के मारे कुछ समझ नहीं पा रहे थे। तभी दो भाई बिना वक्त नहर में कूद पड़े और थार पर चढ़ गए। थार का कांच बंद होने के कारण परिवार बाहर नहीं निकल पा रहा था। भाइयों ने तुरंत कांच तोड़ा और एक-एक करके परिवार के सभी सदस्यों को थार से बाहर निकाला।
ये गांव के लोग हैं, इनका दिल साफ होता है, वर्ना शहर के लोग वीडियो बनाते रहते हैं 🙏🏻
भले किसी की जान जा रही हो 🔥 pic.twitter.com/zGWrMP2Qlz— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) June 22, 2025
लोगों ने भाइयों की बहादुरी की तारीफ की
इस दौरान आसपास मौजूद लोग भी उन भाइयों की मदद करते दिखे। रेस्क्यू का यह पूरा नजारा किसी एक्शन फिल्म के सीन से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में भाइयों को कार का कांच तोड़ते और परिवार को सुरक्षित निकालते देखा जा सकता है। वीडियो पर काफी लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “ये भाई तो रियल लाइफ के सलमान और अक्षय हैं।” दूसरे ने लिखा, “ऐसे लोग असली हीरो हैं, जिन्हें सैल्यूट करना बनता है।”
यह खबर सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते।