
Hundreds of Patwaris Transferred : तबादलों की अंतिम तिथि तक सैकड़ों पटवारियों को हटाया, गृह तहसील में पटवारी नहीं रहेंगे!
Bhopal : प्रदेश में तबादलों के अंतिम दौर में सैंकड़ों पटवारियों के तबादले किए गए। तबादला नीति के अनुसार किसी भी पटवारी को उनकी गृह तहसील में नहीं रखा जा सकता। इस आधार पर प्रदेशभर में गृह तहसीलों में पदस्थ पटवारियों को हटाया गया। इसी तारतम्य में भू अभिलेख आयुक्त ने सैकड़ों पटवारियों के जिले परिवर्तित कर दिए।
डेडलाइन के तीन दिन पहले से इन पटवारियों पर तबादलों की गाज गिरना शुरू हुई। जिलों में भी पटवारियों के तबादले किए गए। साथ ही प्रदेश के राजस्व निरीक्षकों के तबादले भी किए गए। प्रदेश में कर्मचारियों और अधिकारियों के तबादले की अंतिम तारीख 17 जून तय की गई। ऐसे में विभिन्न विभागों में तबादलों की गहमा-गहमी आज खत्म हो रही है। सभी विभागों में बड़े पैमाने पर तबादले हुए।
509 पटवारियों के तबादले किए गए
तबादलों के इस क्रम में भू-अभिलेख आयुक्त ने भी 509 पटवारियों को बदला। इन सभी पटवारियों का एक जिले से दूसरे जिले में संविलयन किया गया। आयुक्त भू-अभिलेख अनुभा श्रीवास्तव ने पटवारियों की संविलयन और तबादला नीति के आधार पर स्थानांतरित पटवारियों की सूची जारी की। इस तबादला सूची में प्रदेशभर में करीब 22 हजार से अधिक पटवारी हैं।
पटवारियों की तबादला नीति के आधार पर पटवारी को एक बार जिला आवंटित हो जाने पर उन्हें उन जिलों में ज्वाइन करना होगा, जिस जिले में संविलयन चाहा गया है। पटवारी परीक्षा 2022 के 16 फरवरी 2024 को घोषित रिजल्ट के पूर्व नियुक्त पटवारी ही दूसरे जिले में संविलियन के लिए आवेदन के पात्र हैं। जिनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, वे पटवारी तबादले के लिए पात्र नहीं होंगे। तबादला नीति के अनुसार प्रदेशभर में कलेक्टर पटवारियों को उनकी गृह तहसील से हटा रहे हैं। यह कार्रवाई जारी है।





