पति की आगरा सड़क हादसे में हो गई मौत,अंतिम संस्कार के लिए आया शव तो चौंक गई पत्नी

डेड बॉडी बदले जाने का मामला

2004

पति की आगरा सड़क हादसे में हो गई मौत,अंतिम संस्कार के लिए आया शव तो चौंक गई पत्नी

गुना से मनोहर प्रजापति की रिपोर्ट

गुना। जिले के बजरंगगढ़ से डेड बॉडी (शव) बदले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल बजरंगगढ़ के रहने वाले एक युवक की गत दिवस सड़क हादसे में आगरा (यूपी) के पास मौत हो गई थी। वहां स्थानीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। लेकिन यहां बड़ी लापरवाही बरती गई और बजरंगगढ़ से पहुंचे परिजनों को दूसरी बॉडी सौंप दी।
इधर बजरंगगढ़ में आज सुबह जब अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हुई तो मालूम चला कि डेड बॉडी किसी ओर की है। इसके बाद परिजनों ने बजरंगगढ थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी और यहां बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने परिजनों को समझाया और आगरा के संबंधित थाने और अस्पताल से जानकारी ली गई।
सूत्रों ने बताया कि इस पूरे मामले में पीएम रूम के कर्मचारियों और आगरा के संबंधित थाने की लापरवाही सामने आई है। सूत्रों ने बताया कि बजरंगगढ़ के युवक का शव अभी भी आगरा के अस्पताल में रखा हुआ है जबकि परिजनों को किसी ओर की बॉडी सौंप दी गई।
सूत्रों की मानें तो अब पुलिस अपने खर्च पर एंबूलेंस से युवक के शव को लाने का आश्वासन परिजनों को दे रही है।

आगरा जानें निकला था युवक
वहीं जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक बजरंगगढ़ का रहने वाला विष्णु अहिरवार (23 वर्ष) लोडिंग बोलेरो वाहन से आगरा के लिए निकला था। बताया जाता है कि आगरा से कुछ किमी पहले सैंया थाना क्षेत्र में वाहन का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में वाहन चालक विष्णु की मौत हो गई।

इधर सूचना मिलने पर परिजन आगरा पहुंचे थे। जहां पोस्टमार्टम के बाद वे शव को लेकर बीती रात रवाना हुए और बजरंगगढ़ पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद जब अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हुई तो परिजन किसी दूसरे की डेड बॉडी (शव)देखकर हक्के-बक्के रह गए। परिजन तुरंत बजरंगगढ़ थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

सूत्रों ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मृतक विष्णु के शव को आगरा से लाने की कार्रवाई शुरू की है। इधर इस पूरे घटनाक्रम के बीच परिजनों में भी नाराजगी है।

पता चला है कि गुना कलेक्टर फ्रैंक नोबल ए द्वारा इस बारे में आगरा कलेक्टर से बात की है।