Husband murders Wife: चांद समझ पति से मिलने गई पर पत्नी की सरेआम हत्या 

382
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Husband murders Wife: चांद समझ पति से मिलने गई पर पत्नी की सरेआम हत्या 

दमोह: करवा चौथ पर दमोह से बड़ी खबर सामने आई है। यहां पत्नी तो अपने पति को चाँद समझ मिलने गई पर पति ने चाकू घोप कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार दमोह के बस स्टेण्ड पर करवाचौथ के दिन पति पत्नी का रिश्ता लहूलुहान हुआ।

खबरों के अनुसार दमोह के फुटेरा वार्ड 2 निवासी 30 साल की गीता ठाकुर का अपने पति राजा ठाकुर से विवाद चल रहा था। मामला अदालत में भी पहुंचा पर बताया गया है कि दोनों के मध्य सुलहनामा हो गया था।

इसके बावजूद भी करवाचौथ के दिन पति ने ही पत्नी की सरेआम हत्या कर दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।