चरित्र शंका में पति ने पत्नी को मारी गोली
Ratlam : शहर के गीता मंदिर क्षेत्र में बीती रात पति-पत्नी के आपसी विवाद ने बड़ा रूप ले लिया।विवाद ने तूल पकड़ा तो पति ने पत्नी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी पति ने खुद को गोली मार लेने की धमकी देकर पुलिस को घमकाया।
मामले में 2 घंटे से अधिक समय तक क्षेत्र में सनसनी फैली रही।इसके बाद पुलिसकर्मियों की समझाइश पर आरोपी धर्मेंद्र सिसोदिया बाहर निकाला और पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।और गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।बता दें कि आरोपी धर्मेंद्र ने पत्नी पर चरित्र शंका में गोली चला दी। उसने पत्नी पर पिस्तौल से चार राउंड फायर कीए। इसी दौरान सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।
पुलिस कर्मियों ने उसे लगातार बातचीत में उलझाकर और समझाइश देकर घर से बाहर बुलाया।इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया हैं।अस्पताल में घायल महिला की हालत स्थिर हैं।