पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर लटक रहा था पति, पत्नी ने थाने जाकर पुलिस को सौंपा मोबाइल

जानिए इसके बाद क्या हुआ?

2187

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी- पति पत्नी के विवाद में पति ने खुदखुशी का किया प्रयास पत्नी को वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे पर लटक रहा था पति पत्नी ने थाने जाकर पुलिस को सौंपा मोबाइल एक तरफ बात करती रही पुलिस तो दूसरी टीम ने पति को फांसी के फंदे से उतार कर किया निजी अस्पताल में भर्ती

बड़वानी- शहर के विवेकानन्द कॉलोनी में 40 वर्षीय जितेंद्र पिता गोपाल कुशवाह आज पत्नी से पारिवारिक विवाद के बाद फांसी के फन्दे पर लटक गया। इतना ही नहीं जितेंद्र ने फांसी लगाने से पहले खुद की पत्नी को वीडियो कॉल कर लाइव बात करते हुए खुद को फांसी लगाई।

इस दौरान उसकी पत्नी तत्काल शहर कोतवाली थाना पहुँची जहाँ उसने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी को मामले की जानकारी देते हुए मोबाइल दिया जिस पर कोतवाली शहर पुलिस की सक्रियता देखने को मिली।

पुलिसकर्मी जितेंद्र को समझता रहा कि ऐसे ना करें साथ ही उसकी समस्या जानना भी चाही लेकिन जितेंद्र ने एक न सुनी पुलिस से बात करते हुए भी वो खुदखुशी की तैयारी करता रहा और आखिर में फांसी के फंदे पर लटक गया।

हालांकि इस दौरान जितेंद्र से जहाँ कोतवाली थाने से पुलिसकर्मी बात कर रहा था वहीं दूसरी टीम उसके घर के लिए रवाना कर दी गई थी और जैसे ही जितेंद्र फांसी पर लटका दूसरी टीम ने तत्काल उसके घर का दरवाजा तोड़ते हुए उसे फांसी के फंदे से उतार कर पास के निजी अस्पताल में भर्ती किया है जहाँ उसका उपचार जारी है।

देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, शंकरसिंह रघुवंशी (थाना प्रभारी)-