पति-पत्नी और वो: अवैध संबंधों के चलते प्रेमी व नौकर के साथ डॉक्टर पति पर जानलेवा हमला, अब जेल की सलाखों के पीछे पत्नी

1363
पति-पत्नी और वो

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

अवैध संबंधों के चलते प्रेमी व नौकर के साथ पति पर जानलेवा हमला कराने वाली 01 महिला व 2 पुरूष को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

छतरपुर- छतरपुर में पत्नी के अवैध संबंधों को लेकर अपने कथित प्रेमी और नौकर से मिलकर डॉक्टर पति की हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है जहां पुलिस ने आरोपी पत्नी कथित प्रेमी और नौकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

●ये है पूरी कहानी और घटनाक्रम..

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है जहां 27 अक्टूबर 2021 को फरियादी सत्यम सोनी पिता महेन्द्र सोनी, उम्र 16 वर्ष, निवासी नारायणपुरा रोड छतरपुर ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि डा. मिथुन सिंह, निवासी विश्वनाथ कलोनी छतरपुर के घर पर रहता हूँ और उनकी दुकान पर काम करता हूँ आज रात्रि करीब 2 बजे मैं चोकीदारी पर डॉक्टर साहब के घर पर था तभी दो अज्ञात लोग मोटरसाईकिल से आये और बोले गेट खोलो मरीज लेकर आये है डॉक्टर साहब को मरीज को चैक करवाना है तो मैंने गेट खोल दिया जैसे ही मैने गेट खोला तो वे दोनों मुँह में तौलिया बांधे थे हाथों में गिलव्स पहने थे जो डॉक्टर मिथुन सिंह को जान से मारने की नीयत से तार से गला दवाने लगे।

मैं डर के कारण वहां से भाग कर पड़ोस के वीरेन्द्र के घर जा कर उनको जगाया वो लोग आये और 100 नं. को बुलाया तब तक वे दोनो अज्ञात व्यक्ति वहां से जा चुके थे फिर मैंने वीरेन्द्र सिंह के घर वालों को पूरी घटना बतायी थी।

●रिपोर्ट पर इन धाराओं में हुआ था मामला दर्ज..

उक्त पूरे मामले की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र.-671/21, धारा-307, 458, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया था।

●अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने की डॉ. पति को मारने की कोशिश..

छतरपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त प्रकरण में आरोपी अज्ञात होने से मामलें का शीघ्र ही खुलासा करने हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरी. संजय बेदिया को निर्देशित किया जहां ASP विक्रम सिंह, CSP लोकेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली छतरपुर की पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुये यह तथ्य प्रकाश में आया कि पीड़ित डा. मिथुन सिंह की पत्नी के द्वारा अवैध संबंधों के चलते अपने प्रेमी व नौकर के साथ मिलकर अपने पति डा. मिथुन सिंह को जान से खत्म कराने की योजना बनाकर गला दबाकर हमला कराना पाया गया।

●आरोपियों को भेजा जेल..

मामले का खुलासा करते हुये पुलिस ने 25 नवंबर 2021 को डा. मिथुन सिंह की पत्नी, पत्नी के पड़ोसी प्रेमी एवं नौकर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां न्यायालय द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

●उल्लेखनीय कार्य..

निरी. संजय बेदिया थाना प्रभारी कोतवाली छतरपुर, उनि. सुरेन्द्र मरकाम, उनि. एम.एल. मरावी, आर. 1382, प्रशाँत यादव, म.आर. 363, अरशा खान एवं सायबर सेल से प्र.आर.212, किशोर कुमार, प्र.आर.255 संदीप सिंह तोमर के द्वारा तत्परता से कार्य करते हुए मामले का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है।