Husband’s Sting Operation : ‘दूसरी’ औरत बनकर पति से चैट की, होटल में मिलना तय हुआ …!

1408

   Indore : जिला कोर्ट इंदौर की न्यायिक मजिस्ट्रेट सुरभि सिंह सुमन जी ने पत्नी मनीषा बहल की याचिका पर पुलिस आरक्षक पति सत्यम बहल, सास आरती बहल के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में फैसला दिया। पति को 8 जनवरी 2020 से 7 हजार रुपए महीना भरण पोषण भत्ता देने का आदेश दिया। इसके अलावा 2 लाख रुपए देने का भी आदेश दिया। मनीषा ने पति पर चारित्रिक दुर्बलता का भी आरोप लगाया था, जो सही निकला। उसने ‘दूसरी’ महिला बनकर पति से सोशल मीडिया पर चैट की और सारे प्रमाण अदालत को दिखाए।  

पत्नी ने पुलिस जनसुनवाई में पति सत्यम के खिलाफ शिकायत की थी। पर, कोई कार्रवाई नहीं हुई तो मनीषा बहल ने पति और सास को लेकर घरेलू हिंसा के तहत कोर्ट में याचिका लगाई। मनीषा के आरोपों पर अदालत ने महिला एवं बाल विकास विभाग से रिपोर्ट तलब करने के बाद ससुराल के खिलाफ घरेलू हिंसा से संरक्षण कानून में संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया था।

 

पति का स्टिंग ऑपरेशन

पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ सिपाही सत्यम बहल का उसकी ही पत्नी मनीषा ने स्टिंग कर दिया। दोनों की तीन साल पहले शादी हुई थी। इसके बाद सिपाही और उसके परिजन दहेज की मांग करने लगे। पत्नी को सिपाही पति के कैरेक्टर पर शक था, इसलिए उसने पति से ‘दूसरी’ महिला बनकर चैटिंग की। सिपाही पति ने ‘दूसरी’ महिला को गलत नियत से मिलने होटल आने को कहा। पत्नी ने सोशल मीडिया की पूरी चैट के साथ शिकायत की थी। बाद में ये चैट अदालत में भी पेश की गई।

अधिवक्ता कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि सुखलिया निवासी पीड़िता मनीषा चावंड की शादी इंदौर पुलिस की स्पेशल ब्रांच में पदस्थ आरक्षक सत्यम बहल निवासी पंचम की फेल से हुई थी। दोनों की शादी 22 फरवरी 2019 को हुई थी। शादी के बाद पति सत्यम, सास आरती बहल मनीषा को गाड़ी लाने के लिए प्रताड़ित करते रहे। इतना ही नहीं मायके वालों से मोबाइल पर बात नहीं करने देते। यहां तक कि अखबार भी नहीं पढ़ने देते थे। इससे तंग आकर मनीषा ने 28 नवंबर 2020 को दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया। इस मामले में पति सत्यम बहल जमानत पर छूटा है। प्रकरण कोर्ट में विचाराधीन है।

IMG 20220607 WA0004

पत्नी ने किया कुछ ऐसा

मनीषा को अपने पति सत्यम पर शुरू से शक था। केस दर्ज होने के बाद सत्यम खुद को सिंगल बताने लगा। शादीशुदा होने के बावजूद फेसबुक पर सत्यम ने खुद को सिंगल बताया। मनीषा ने सत्यम को पकड़ने के लिए फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और फिर पति से सिंगल लड़की बनकर चैटिंग करने लगी। सत्यम मनीषा को ‘दूसरी’ महिला समझकर चैटिंग करता रहा। सत्यम किस करने, गले लगाने, होटल में रूम लेकर सेक्स का कहने लगा। मनीषा ने इस चैटिंग के सबूतों के साथ 6 अगस्त 2020 को पुलिस जनसुनवाई में सत्यम की शिकायत की।