बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट
शिक्षक पर लकड़बग्घे का हमला, गंभीर अवस्था में शिक्षक को लाया गया जिला अस्पताल, क्षेत्र में फैली दहशत, वन विभाग की टीम मौके पर
बड़वानी- सिलावद-बड़वानी मार्ग के मध्य स्टेट हाइवे स्थित जुनाझिरा गांव के करीब एक लकड़बग्घे ने रोड से गुजर रहे शिक्षक पर हमला कर दिया। लकड़बग्घे के हमले में घायल शिक्षक श्रीराम बघेल निवासी पेंडरवानी डही को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना आज सुबह घटित हुई।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, श्रीराम बघेल (घायल शिक्षक)-
जुनाझिरा सेमलिया फाटा के पास लकड़बग्घे ने शिक्षक पर झपट मारी। अचानक हमला होते ही शिक्षक बाइक से गिर गए। इस दौरान मोटरसाइकिल से गिरने से शिक्षक को सिर में गंभीर चोट आने से 108 एंबुलेंस से सरपंच कैलाश वास्कले तथा ग्रामीणों ने जिला अस्पताल बड़वानी भिजवाया जहां शिक्षक का उपचार जारी है।
सूचना के बाद बड़वानी से वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और सर्चिंग की हालांकि लकड़बग्घा हमले के बाद जंगल की ओर भाग गया था।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, कैलाश वास्कले (गाँव के सरपंच)-
गांव के सरपंच कैलाश वास्कले के अनुसार 15 दिन पहले भी ग्रामीणों ने खेतों में देखा था। इस घटना के बाद से क्षेत्र में लकड़बग्घे की दहशत देखने को मिल रही है वहीं घायल शिक्षक का फिलहाल जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास खेतों में सर्चिंग भी करी है। साथ ही बड़वानी रेंज के रेंजर अशद खान ने लकड़बग्घे के हमले की पुष्टि की फिलहाल लोगों को सचेत रहने की हिदायत दी गई है।
देखिये वीडियो: क्या कह रहे हैं, अशद खान (बड़वानी रेंज के रेंजर)-