Lalit Modi : ‘सुष्मिता को अभी डेट कर रहा हूं, शादी भी हो जाएगी’ 

पहले ट्वीट के बाद दूसरे ट्वीट में जल्द शादी करने की बात स्वीकारी

934

   Mumbai : सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी लव लाइफ को लेकर इन दिनों फिर सुर्खियों में हैं। सुष्मिता सेन पिछले कुछ समय से रोहमन शॉल संग ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं। अब वे आईपीएल के फाउंडर और भगौड़े बिजनेसमैन ललित कुमार मोदी (Lalit Kumar Modi) को डेट कर रही हैं। ललित मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वो और सुष्मिता एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन, उन्होंने माना कि दोनों बहुत जल्द शादी भी करेंगे।

ललित मोदी ने गुरुवार शाम अपने ट्विटर अकाउंट पर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में ललित ने सुष्मिता को ‘बेटर हाफ’ बताते हुए एक खूबसूरत सा कैप्शन लिखा। इसके बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि दोनों ने शादी कर ली। पहले ट्वीट में ललित ने लिखा ‘परिवार के साथ मालदीव, सारदीना का टूर खत्म करने के बाद लंदन वापस आ गए। मेरी बेटर हाफ सुष्मिता सेन के साथ एक नई शुरुआत..आखिरकार एक नई जिंदगी, आज चांद के ऊपर हूं।’

ललित का ये ट्वीट आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने मान लिया कि दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, इस ट्वीट के बाद ललित ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक और ट्वीट करके यह सफाई दी कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अपने अगले ट्वीट में हालांकि ललित मोदी ने ये साफ कर दिया कि दोनों ने शादी नहीं की, बल्कि एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। ललित ने लिखा ‘साफ कर देना चाहता हूं कि शादी नहीं की है … सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं! एक दिन ये भी हो जाएगा!’

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आए दिन अपने रोमांस को लेकर चर्चा में रहती हैं। गौरतलब है कि सुष्मिता सेन बीते काफी समय से अपने से छोटे रोहमन शॉल को डेट कर रही थीं। दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट होते थे। इसके साथ ही दोनों एक-दूसरे पर प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। इसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिलती थी। हालांकि, बीते दिनों खबर आई थी कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हो गया है। सुष्मिता सेन ने दो लड़कियों को गोद ले रखा है।