MP Election News: मैं आखिरी सांस तक पार्टी के साथ हूं’, इस्तीफे पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह

'BJP फर्जी काम करती है

460

MP Election News: वायरल पत्र में लिखा है कि MP चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन में मेरे द्वारा दिए गए नामों पर विचार नहीं किया गया है. वायरल पत्र पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है.

गामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में सभी सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का कथित तौर पर पार्टी से त्यागपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

जिसके बाद सियासी भूचाल आ गया।

इस वायरल पत्र पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पलटवार कर ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा. वायरल पत्र दिग्विजय सिंह के लेटर पेड पर लिखा गया है. इस पत्र में बकायादा दिल्ली व भोपाल स्थित निवास का पता है. मल्किार्जुन खडग़े के नाम लिखे इस वायरल पत्र में लिखा है कि अपने पांच दशक के राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे कांग्रेस में रहते हुए मिले.

Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: दिग्विजय सिंह की अपनी अलग की राजनीतिक शैली! 

एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफर मैंने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए तय किया. पार्टी ने मुझे राष्ट्रीय महासचिव से लेकर राज्यसभा सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद तक पहुंचाने का काम किया, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा, लेकिन गत कुछ महीनों से शीर्ष नेतृत्व का निष्ठावान कार्यकर्ताओं के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता देखकर मैं आहत हूं. मध्य प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता केन्द्रित दल न होकर अब विशेष नेता केन्द्रित हो गई है, जिसकी वजह से खुद को असहज पा रहा हूं.

मध्य प्रदेश में राजनीति में सोशल मीडिया का अहम रोल हो गया है. आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल पत्र राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा रहे है.