Singham Again: नवरात्रि पर दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया ‘सिंघम अगेन’ से अपना लुक

766

Singham Again: नवरात्रि पर दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया ‘सिंघम अगेन’ से अपना लुक

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। इसके बाद इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘सिंघम-2’ को भी दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला।

अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट ‘सिंघम अगेन’ दर्शकों के सामने आएगा। इसी बीच इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का लुक दर्शकों के सामने आ गया है।

फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दीपिका लेडी सिंघम शक्ति शेट्टी का किरदार निभाएंगी। नवरात्रि के अवसर पर दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘सिंघम अगेन’ से अपने लुक की तस्वीर शेयर की है। फोटो में दीपिका पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं। दीपिका के हाथ में बंदूक नजर आ रही है। वह अपने दूसरे हाथ में गुंडे का सिर पकड़े नजर आ रही हैं। दीपिका गुंडों से घिरी नजर आ रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, ‘शक्ति शेट्टी से मिलिए’।

नवरात्रि पर दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया 'सिंघम अगेन' से अपना लुक - हिन्दुस्थान समाचार

कुछ दिनों पहले ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग शुरू होने पर इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। रोहित के साथ अजय देवगन और रणवीर सिंह भी सिंबा के लुक में मौजूद थे। फिल्म में अजय और रणवीर के साथ अक्षय कुमार भी अहम भूमिका निभाएंगे। ‘सिंघम अगेन’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा-2’ भी रिलीज होगी। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर नॉर्थ और साउथ के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने की संभावना है।Mumbai : नवरात्रि पर दीपिका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया 'सिंघम अगेन' से अपना लुक | India Ground Report

दीपिका के काम की बात करें, तो कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई थी। फिल्म में दीपिका के साथ शाहरुख खान मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ‘जवान’ की सफलता के बाद फैंस दीपिका की ‘सिंघम अगेन’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।