यदि अभिव्यक्ति की आजादी नहीं तो ट्वीट करना ही छोड़ दूंगा- IAS नियाज

791

भोपाल: द काश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर विवादों में आए आईएएस नियाज खान को सामान्य प्रशासन विभाग सिविल सेवा आचरण संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस थमा दिया है।
इधर नियाज खान का कहना है कि मैने क्या गलत कहा । अभिव्यक्ति की आजादी में मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है।यदि अभिव्यक्ति की आजादी नहीं तो ट्वीट करना ही छोड़ दूंगा।

फिल्म काशमीर फाइल्स को लेकर फिल्म और वालीवुड पर चार ट्वीट करने के कारण राज्य सरकार के निशाने पर आए लोक निर्माण विभाग के उपसचिव आईएएस नियाज खान को नोटिस दिए जाने के संकेत कल ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दे चुके थे। उन्होंने कहा था कि नियाज अधिकारियों के लिए तय लक्ष्मण रेखा को लांघ रहे है। उनसे जवाब तलब किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा ने इन ट्वीट को लेकर नियाज खान को आड़े हाथो लिया है।

क्या कहा था नियाज ने-

ट्वीट 1- कश्मीर फाइल ब्राम्हणों का दर्द दिखाती है। उन्हें पूरे सम्मान के साथ कश्मीर में सुरक्षित रखने की अनुमति दी जाना चाहिए। फिल्म निर्माता को कई राज्यों में बड़ी संख्या में मुसलमानों की हत्याओं को दिखाने के लिए भी एक फिल्म बनानी चाहिए।मुलमान कीड़े नहीं बल्कि इंसान और देश के नागरिक है।

ट्वीट 2-कश्मीर फाइल फिल्म की कमाई डेढ़ सौ करोड़ तक पहुंच चुकी है। लोगों ने कश्मीरी ब्राम्हणों की भावनाओं का बहुत सम्मान किया है। मै फिल्म निर्माता का सम्मान करुंगा यदि वो सारी कमाई ब्राम्हण बच्चों की शिक्षा और कश्मीर में उनके घर बनाने के लिए दे दे तो यह एक महान दान होगा।

ट्वीट 3-वो अलग-अलग मौकों पर मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने के लिए एक किताब लिखने की सोच रहे है ताकि निर्माता कश्मीन फाइल्स जैसी फिल्म बना सके। अल्पसंख्यकोंं के दर्द और पीड़ा को देशवासियों के सामने लाया जा सके।

ट्वीट 4- वॉलीवुड के सुपरस्टार सिर्फ पर्दे के हीरो है। उन्हें असली पठान हीरो पसंद है नकली हीरो नहीं। मेरे हीरो सोनू सूद और नाना पाटेकर है।

सफाई में यह बोले नियाज- मै द कश्मीर फाइल्स फिल्म का विरोधी नहीं हूं। लेकिन देश की अवाम में हिंसक घटनाओं पर संवेदनाएं जगाने के लिए देश के हर हिस्से में इस तरह की घटनाओं पर फिल्म बने। गोधरा कांड, भागलपुर कांड , मुंबई व मालेगांव बम कांड और गुजरात में दंगे हुए है। जगह-जगह मॉब लीचिंग की घटनाएं हुई है इन पर भी फिल्म बननी चाहिए। मैने सिविल सेवा आचरण संहिता का बिलकुल उल्लंघन नहीं किया है। हर व्यक्ति को अभिव्यक्ति की आजादी है।
मुझे अपनी बात कहने का अधिकार है। नियाज ने कहा कि उन्हें नोटिस मिल गया है और वह इसके जवाब देने की तैयारी कर रहे हैं।