IAF MiG Crash: फिर एक मिग-21 विमान क्रैश, हिमाचल का पायलट शहीद हुआ
Barmer : एक और MIG-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गुरुवार रात करीब 9 बजे प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का यह MIG-21 लड़ाकू विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए। इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल के विंग कमांडर मोहित राणा (39) और जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितिया बल (26) के रूप में हुई है।
मोहित राणा इस विमान को उड़ा रहे थे। हादसा बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में हुआ है। विमान का मलबा इलाके में आधा किलोमीटर दूर तक बिखर गया था। हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। मोहित के पिता ओमप्रकाश राणा सेना से बतौर कर्नल सेवानिवृत्त हुए हैं। शहीद मोहित के मामा ज्ञान चंद ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे सैन्य सम्मान के साथ चंडीगढ़ में अंतिम संस्कार होगा।
पूरा परिवार अभी ओमेक्स कासिया अपार्टमेंट, न्यू चंडीगढ़ मुल्लांपुर में रह रहा है। मोहित 15 दिन पहले ही अपने गांव संधोल आया था और छुट्टियां बिताने और पर्यटन स्थलों में घूमने के बाद ड्यूटी पर लौटा था। मोहित अपने पीछे तीन साल की बेटी हृदया, पत्नी निधि और माता-पिता को छोड़ गए हैं। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
हमेशा अव्वल रहते थे मोहित
मामा ज्ञान चंद ने बताया कि मोहित बहुत ही होनहार था। उसकी शिक्षा प्रदेश से बाहर जहां उसके पिता की पोस्टिंग होती थी वहीं पर हुई। मोहित की पढ़ाई बेंगलुरु, लखनऊ, शिलांग में हुई। उन्होंने शिलांग आर्मी स्कूल में जमा दो की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वर्ष 2003 में एनडीए पास आउट हुआ। मौजूदा समय में मिग-21 लड़ाकू विमान में बतौर विंग कमांडर कार्य कर रहा था। शहीद की माता प्रभात राणा और पत्नी गृहिणी हैं।
मुख्यमंत्री ने शोक जताया
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजस्थान के बाड़मेर के भीमड़ा में भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान के क्रैश होने से दोनों पायलटों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दुर्घटना में मंडी जिले के वीर सपूत पायलट मोहित भी शहीद हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में समस्त प्रदेशवासी शहीद मोहित के परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।