IAS अभिषेक सर्राफ को लगी चोट, सोशल मीडिया पर वायरल चर्चा का किया खंडन

663

भोपाल: प्रदेश के एक आईएएस छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के एसडीएम आईएएस अफसर अभिषेक सर्राफ के हाथ में बुधवार रात को चोट लग गई। इस चोट को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं वायरल होती रही।
इन सभी चर्चाओं से कलेक्टर सौरभ सुमन ने खंडन करते हुए इसे सामान्य घटना बताया है।

चोट उनकी हाथ की नस पर थी और बारीक भी थी। जब सर्राफ अपना इलाज करवाने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, तब यहां पर इलाज से पहले उनकी डॉक्टर्स से व्यवस्थाओं को लेकर बहस हो गई। इसके बाद उनकी इस चोट को खुदकुशी करने का प्रयास से जोड़ते हुए सोशल मीडिया खबरे पोस्ट होने लगी।

हालांकि इस संबंध में अभिषेक सर्राफ ने कहा कि वे काम कर रहे थे, उस दौरान उनके हाथ में चोट लग गई। वहीं कलेक्टर छिंदवाड़ा सौरभ सुमन ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है, नस नहीं काटी है, वे काम करते समय घायल हो गए थे। यह सही है कि उनकी बहस डॉक्टर्स से हो गई थी। वहीं जिला पुलिस ने भी इस तरह की घटना से इंकार किया है।