

IAS अलका उपाध्याय 6 मई तक अवकाश पर,अभिलक्ष लिखी को पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर की 1990 बैच की अधिकारी केंद्र में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की सचिव अलका उपाध्याय 6 मई तक अवकाश पर है। उनके अवकाश अवधि के दौरान उनके विभाग का अतिरिक्त प्रभार अभिलक्ष लिखी (IAS:1991:HY) सचिव मत्स्य पालन को सौंपा गया है।
Read More…
Ex IAS Neeraj Kumar Gupta: 1982 बैच के पूर्व IAS नीरज कुमार गुप्ता NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज के अध्यक्ष बने
इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा आदेश जारी कर दिए गए है।