सड़क परिवहन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार IAS अलका उपाध्याय के पास रहेगा

921

सड़क परिवहन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार IAS अलका उपाध्याय के पास रहेगा

नई दिल्ली:भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की मध्यप्रदेश कैडर की 1990 बैच की अधिकारी अलका उपाध्याय के पास सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त रूप से प्रभार रहेगा। वे 2 दिन पूर्व इस मंत्रालय से स्थानांतरित होकर एनिमल हसबेंडरी और डेयरी विभाग में सचिव बनाई गई है। अब उनके पास इस विभाग के साथ ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त रूप से प्रभार रहेगा। DOPT द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि उनके पास यह प्रभार तब तक रहेगा जब तक कि इस पद पर स्थानांतरित भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के मध्य प्रदेश कैडर के 1989 बैच के अधिकारी अनुराग जैन कार्यभार ग्रहण नहीं कर लेते।

*देखिए डीओपीटी द्वारा जारी आदेश*

IMG 20230425 120140