IAS Anurag Rastogi: 1990 बैच के IAS अनुराग रस्तोगी बने हरियाणा के मुख्य सचिव,वित्त एवं योजना विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा, मीडियावाला की खबर पर लगी मुहर 

243

IAS Anurag Rastogi: 1990 बैच के IAS अनुराग रस्तोगी बने हरियाणा के मुख्य सचिव,वित्त एवं योजना विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा, मीडियावाला की खबर पर लगी मुहर 

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 बैच के IAS अधिकारी अनुराग रस्तोगी को हरियाणा का मुख्य सचिव नियुक्त किया है।साथ ही उन्हें वित्त एवं योजना विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। बता दे कि मीडियावाला ने अनुराग रस्तोगी के नाम का खुलासा करते हुए बताया था कि वे मुख्य सचिव की दौड़ में सबसे आगे हैं।

हरियाणा के राज्यपाल द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार , रस्तोगी अपनी मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ-साथ वित्त एवं योजना विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद भी संभालेंगे ।

हरियाणा सरकार के कार्मिक विभाग के सचिव सीजी रजनीकांतन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि ये नई जिम्मेदारियां तुरंत प्रभाव से लागू होंगी ।

 

*अनुराग रस्तोगी का विशिष्ट प्रशासनिक करियर*

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1990 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी अनुराग रस्तोगी ने अपने पूरे करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है । शासन और नीति-निर्माण में उनके विशाल अनुभव से हरियाणा के वित्तीय और प्रशासनिक क्षेत्रों को बहुत लाभ मिलने की उम्मीद है।

 

वर्षों से विभिन्न प्रशासनिक भूमिकाओं में कार्य करने के बाद, रस्तोगी के करियर की पोस्टिंग इस प्रकार हैं:

 

1992-93: उपमंडल अधिकारी, नारनौल

1993-94: उपमंडल अधिकारी, नरवाना

1994-97: कैथल के अतिरिक्त उपायुक्त और डीआरडीए के सीईओ

1996: रोहतक के उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार

1997-98: पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त और डीआरडीए के सीईओ; डीसी पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार

1998-99: डिप्टी कमिश्नर, पानीपत

1999-2000: संयुक्त सचिव, वित्त विभाग, हरियाणा सरकार

2000-02: डिप्टी कमिश्नर, हिसार

2002-04: डिप्टी कमिश्नर, गुरुग्राम

2004-05: डिप्टी कमिश्नर, पानीपत

2005: निदेशक, हरियाणा विकास एवं पंचायत विभाग ; संयुक्त सचिव, सरकार

2007-09: निदेशक, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा ; सरकार के विशेष सचिव

2009-12: आबकारी एवं कराधान आयुक्त

2012-15: महानिदेशक, नगर एवं ग्राम नियोजन एवं शहरी संपदा, हरियाणा

2015: हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव के रूप में अतिरिक्त कार्यभार

2016-20: कई विभागों के प्रमुख सचिव और बाद अपर मुख्य सचिव और

 *अब मुख्य सचिव।*