

IAS APAR: अभ्यावेदनों का निपटारा अब CS जैन और ACS बर्णवाल करेंगे
भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के मध्य प्रदेश कॉडर के अधिकारियों के वार्षिक परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट के संबंध में प्रस्तुत किए जाने वाले अभ्यावेदनों के निराकरण का काम अब मुख्य सचिव अनुराग जैन और वन विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल तथा सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक के सचिव एम एलेवेन्द्रन मिलकर करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के वार्षिक परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट के संबंध में प्रस्तुत किए जाने के लिए बने परामर्श रेफरल बोर्ड का नये सिरे से गठन किया गया है। मुख्य सचिव अनुराज जैन इसके अध्यक्ष होंगे। इसमें वन और सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल सदस्य होंगे और इस रेफ रल बोर्ड के संयोजक सचिव कार्मिक एम सेलवेन्द्रन होंगे।
यह रेफरल बोर्ड अब पीएआर में कमियों के संबंध में दिए गए अभ्यावेदनों की सुनवाई भी करेगा और जरुरत पड़ी तो इसमें बदलाव का निर्णय भी लेगा।