IAS Ashish Gupta: 2013 बैच के IAS अधिकारी NTA में 4 साल के लिए संयुक्त निदेशक नियुक्त

881
IAS Ashish Gupta

IAS Ashish Gupta: 2013 बैच के IAS अधिकारी NTA में 4 साल के लिए संयुक्त निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2013 बैच के IAS अधिकारी आशीष गुप्ता को उच्च शिक्षा विभाग के तहत राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) में चार साल के लिए संयुक्त निदेशक (उप सचिव स्तर) के रूप में नियुक्त किया गया है ।


IAS PAR: IAS अधिकारियों के PAR अभ्यावेदनों का निपटारा अब CS अनुराग जैन और वरिष्ठ IAS विनोद कुमार करेंगे


कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, श्री गुप्ता केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत चार साल की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर काम करेंगे।