विवाह के बाद IAS अधिकारी MP से तेलंगाना कैडर में स्थानांतरित, सरकार ने कार्यमुक्त किया

720
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुपालन में 2016 बैच के IAS आशीष सांगवान उप सचिव मध्यप्रदेश शासन को तेलंगाना संवर्ग में कार्यभार ग्रहण करने के लिए कार्य मुक्त कर दिया है।
ज्ञात रहे भारत सरकार द्वारा जारी इस अधिसूचना के अनुसार आशीष सांगवान को सुश्री वल्लुरु कांति (IAS 2016 बैच) के साथ विवाह के आधार पर मध्य प्रदेश संवर्ग से तेलंगाना संवर्ग स्थानांतरित किया गया है।

इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं:

IAS