IAS CEO ने 50 हजार रुपए की रिश्वत देने की कोशिश करने वाले शिक्षक को करवाया गिरफ्तार!
छतरपुर: जिले की बिजावर जनपद पंचायत के तहत कुपिया माध्यमिक स्कूल के एक शिक्षक ने मंगलवार की शाम जिला पंचायत CEO IAS अधिकारी तपस्या परिहार को अपनी बहाली के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत देने की कोशिश की। इस बात से नाराज CEO ने तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को अपने कक्ष में बुलाया और शिक्षक को राशि सहित पुलिस के हवाले कर दिया। अब कोतवाली पुलिस जिला पंचायत CEO की शिकायत पर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार जिले में सटई संकुल के कुपिया गांव स्थित माध्यमिक स्कूल में शिक्षक विशाल अस्थाना पदस्थ है। विधानसभा चुनाव के दौरान यह शिक्षक लगातार अपनी ड्यूटी से गायब रहा। इस दौरान उसने चुनाव संबंधी प्रशिक्षण में भी हिस्सा नहीं लिया। लगातार अनियमितताएं करने पर कलेक्टर संदीप जीआर ने शिक्षक विशाल अस्थाना को निलंबित कर दिया। तब से विशाल अस्थाना अपनी बहाली के लिए प्रयास कर रहा था। मंगलवार की शाम 5 बजे अचानक यह शिक्षक जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार के कक्ष में पहुंचा और अपनी बहाली के लिए एक आवेदन दिया। साथ ही 50 हजार रुपए से भरा लिफाफा जिला पंचायत सीईओ की टेबल पर रख दिया। शिक्षक की यह हरकत देखकर पहले तो उन्होंने उसे फटकार लगाई इसके बाद पुलिस को सूचना दी। सिटी कोतवाली टीआई अरविंद कुजूर टीम के साथ जिला पंचायत पहुंचे।
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने इस शिक्षक को खुलेआम जिला पंचायत सीईओ को रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शिक्षक पर आईएएस अधिकारी को रिश्वत देने का मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।