IAS ने बदलवाया छत्तीसगढ़ कैडर, यहां कराई पोस्टिंग,जानिए वजह ?

627

IAS ने बदलवाया छत्तीसगढ़ कैडर, यहां कराई पोस्टिंग,जानिए वजह ?

रायपुर। एक युवा आईएएस अफसर ने छत्तीसगढ़ कैडर छोड़ दिया है। डीओपीटी ने मंगलवार को वर्ष 2019 बैच के आईएएस ललितादित्य नीलाम को तमिलनाडु कैडर रिएलोकेट किया है। यह बदलाव तमिलनाडु कैडर की आईपीएस बृंदा एस के साथ विवाहोपरांत कॉमन कैडर विकल्प के तहत किया गया है।
2956550 untitled 45 copy

2009 बैच के IPS अधिकारी पदोन्नत, बने DIG